बॉलीवुड में नशा समाज के लिए खतरनाक, बाबा रामदेव बोले-सबको मिलकर इसे साफ करना होगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 23, 2021 09:09 PM2021-10-23T21:09:48+5:302021-10-23T21:11:08+5:30

एनसीबी क्रूज पोत से मादक पदार्थ मिलने के मामले में जांच कर रही है और इस संबंध में आर्यन खान सहित 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

mumbai bollywood drug waste dangerous society swami baba ramdev everyone has to clean it together | बॉलीवुड में नशा समाज के लिए खतरनाक, बाबा रामदेव बोले-सबको मिलकर इसे साफ करना होगा

मामला इस महीने के शुरू में मुंबई अपटीय क्षेत्र में एक क्रूज पोत से मादक पदार्थ बरामद होने से जुड़ा है।

Highlightsहरिद्वार में पतंजलि योगपीठ के संस्थापक स्वामी रामदेव सम्मेलन के लिए आज नागपुर पहुंचे।बाबा रामदेव ने कहा कि बॉलीवुड में नशे का विनाशकारी तंत्र चल रहा है। रविवार 24 अक्टूबर को नागपुर में एक राष्ट्रीय अंतरधार्मिक सम्मेलन का आयोजन किया गया है।

नागपुरः हरिद्वार पतंजलि योगपीठ के संस्थापक स्वामी बाबा रामदेव ने नशे पर हमला बोला। बाबा ने कहा कि बॉलीवुड में नशा समाज के लिए खतरनाक है। सबको मिलकर इसे साफ करना होगा। पतंजलि योगपीठ ने इसके खिलाफ अभियान चला रहा है। उससे मन एवं शरीर की शुद्धि होती है, देश आगे बढ़ता है।

 

 

बाबा रामदेव ने कहा कि बॉलीवुड में नशे का विनाशकारी तंत्र चल रहा है। ड्रग्ज को ग्लैमराइज किया जा रहा है। लोग जिन्हें अपना रोल मॉडल मानते हैं वे इसमें फंसे दिख रहे हैं। इससे लोगों को गलत प्रेरणा मिलती है। फिल्म इंडस्ट्रीज को मिलकर इस कचरे को साफ करना होगा। अन्यथा यह कचरा आत्मघाती साबित होगा।

लोकमत समाचार पत्र समूह के नागपुर संस्करण के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर रविवार 24 अक्टूबर को नागपुर में एक राष्ट्रीय अंतरधार्मिक सम्मेलन का आयोजन किया गया है। सम्मेलन विभिन्न धर्मों के शिक्षकों की उपस्थिति में 'सामाजिक सद्भाव और भारत की भूमिका के लिए वैश्विक चुनौतियां' पर केंद्रित होगा। 

बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे मादक पदार्थ से संबंधित एक मामले में गिरफ्तार अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ कथित व्हाट्सऐप चैट के संबंध में अपना बयान दर्ज कराने के लिए लगातार दूसरे दिन स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के समक्ष पेश हुईं जिनसे चार घंटे तक पूछताछ चली।

अनन्या के पिता अभिनेता चंकी पांडे उनके साथ एनसीबी कार्यालय पहुंचे। बृहस्पतिवार को भी वह अपनी बेटी के साथ एनसीबी दफ्तर पहुंचे थे। अनन्या से मामले में कल पहली बार पूछताछ की गई थी। मामला इस महीने के शुरू में मुंबई अपटीय क्षेत्र में एक क्रूज पोत से मादक पदार्थ बरामद होने से जुड़ा है।

सूत्रों ने बताया कि पिता-पुत्री आज अपराह्न करीब 2.20 बजे कार से दक्षिण मुंबई में बलार्ड एस्टेट स्थित एजेंसी के कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कोई ब्योरा दिए बिना कहा कि 22 वर्षीय अभिनेत्री शाम लगभग 6.20 बजे एनसीबी के कार्यालय से घर के लिए रवाना हुईं। एनसीबी के उपमहानिदेशक अशोक मुथा जैन ने संवाददाताओं से कहा कि जारी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए अनन्या को सोमवार को फिर से बुलाया गया है। यह पूछे जाने पर कि क्या अनन्या ने आर्यन खान के साथ कथित व्हाट्सऐप चैट के बारे में कुछ बताया, जैन ने कहा कि वह जांच से संबंधित ब्योरा साझा नहीं कर सकते।

इस सवाल पर कि क्या अभिनेत्री से पूछताछ के दौरान मादक पदार्थ तस्करों के बारे में कोई सूचना मिली, एनसीबी अधिकारी ने कहा कि उनके पास ऐसी कोई सूचना नहीं है। कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में मीडियाकर्मियों के एकत्र होने के कारण वहां अवरोधक लगाए गए थे और पुलिस बल की भारी तैनाती की गई थी।

एनसीबी क्रूज पोत से मादक पदार्थ मिलने के मामले में जांच कर रही है और इस संबंध में आर्यन सहित 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान एनसीबी को आर्यन खान और अनन्या पांडे के बीच व्हाट्सएप पर हुई कुछ चैट मिली थी। उन्होंने कहा कि एनसीबी अधिकारी चैट के बारे में कुछ और जानकारी हासिल करना चाहते हैं।

इसके लिए बृहस्पतिवार को अनन्या को कार्यालय बुलाया गया था जहां उनसे करीब दो घंटे तक पूछताछ की गई थी। एनसीबी ने बृहस्पतिवार को अनन्या का लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त कर लिया था। सूत्रों ने बताया कि इस बीच, शुक्रवार सुबह 24 वर्षीय एक मादक पदार्थ तस्कर को पूछताछ के लिए एनसीबी कार्यालय लाया गया।

Web Title: mumbai bollywood drug waste dangerous society swami baba ramdev everyone has to clean it together

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे