Mission Mangal Trailer: शानदार है अक्षय कुमार की फिल्म का दूसरा ट्रेलर, सभी किरदार जीत लेंगे आपका दिल

By मेघना वर्मा | Published: August 8, 2019 04:09 PM2019-08-08T16:09:29+5:302019-08-08T16:09:29+5:30

Mission Mangal Trailer: मिशन मंगल की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। साधारण उन लोगों की जिंदगी की कहानी जिसने देश और दुनिया ही नहीं बल्कि आसमां पर इतिहास रच दिया।

Mission Mangal Trailer: akshya | Mission Mangal Trailer: शानदार है अक्षय कुमार की फिल्म का दूसरा ट्रेलर, सभी किरदार जीत लेंगे आपका दिल

Mission Mangal Trailer: शानदार है अक्षय कुमार की फिल्म का दूसरा ट्रेलर, सभी किरदार जीत लेंगे आपका दिल

Highlights'मिशन मंगल' फिल्म इस साल 15 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।फिल्म में अक्षय कुमार के साथ विद्या बालन, तापसी पन्नू और सोनाक्षी सिन्हा भी दिखाई देंगे।

अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल इस 15 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। फिल्म का पहला ट्रेलर कुछ समय पहले रिलीज किया गया था। जिसे लोगों का अच्छा खासा रिप्सपॉन्स मिला था। वहीं मेकर्स ने फिल्म का दूसरा ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है। इस ट्रेलर को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं। 

ट्रेलर की शुरुआत होती है और अक्षय कहते दिखते हैं कि जीएसएल का लॉन्च फेल हो गया है। इसके बाद इंडियन स्पेस कमिश्न इसरो को मंगल ग्रह पर जाने के लिए कहता है। जहां अक्षय कुमार यह कहते दिखते हैं की पूरे इसरो को पता है ये संभव नहीं है। इसके बाद धीरे-धीरे सारे कैरेक्टर्स को इंट्रड्यूस किया जाता है। दो मिनट 10 सेकेंड के ट्रेलर में इस बात को खूबसूरती से दिखाया गया है कि कैसे अलग-अलग जगह से अलग-अलग सोच रखने वाले लोग एक जगह काम करते हैं और देश को मंगल ग्रह तक पहुंचा देते हैं। 

ट्रेलर में विद्या बालन का एक डायलॉग आपका भी ध्यान खींचेगा। जब विद्या कहते दिखती हैं कि हां मैं साइंटिस्ट होने के बाद भी भगवान पर विश्वास रखती हूं। हमेशा से ही वैज्ञानिकों को लेकर आम जन की धारणा है कि वो नास्तिक होते हैं और हर चीज में सिर्फ साइटफिक चीज देखते हैं। इसी बात को इसी विचार को भी तोड़ती है फिल्म मिशन मंगल।

भारत को मंगल ग्रह पर पहुंचाने की इस कहानी में ना सिर्फ देशभक्ति है बल्कि भारतीय वैज्ञानिकों की निजी जिंदगी की थोड़ी कहानियों को भी दिखाया जाएगा। बेहतरीन ट्रेलर में बस एक चीज की कमी ये खलती है कि वो कुछ समय के लिए कनेक्ट नहीं कर पाती

इसके पहले ट्रेलर की शुरूआत भी अक्षय कुमार से होती है। ट्रेलर में ही सभी एक्टर्स का इंट्रो करवा दिया जाता है। विद्या बालन जो एक साइंटिस्ट होने के साथ हाउस वाइफ हैं और घर संभालती हैं। सोनीक्षी सिन्हा जो अपने काम से बेहद प्यार तो करती हैं मगर नासा जाने का सपना देखती हैं। ऐसे ही तापसी, शरमन जोशी और बाकी कैरेक्टर्स को इंट्रड्यूस करवाया जाता है। 

मिशन मंगल की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। साधारण उन लोगों की जिंदगी की कहानी जिसने देश और दुनिया ही नहीं बल्कि आसमां पर इतिहास रच दिया। इंडिया स्पेस रिसर्च ऑरगनाइजेशन पर बनी ये फिल्म इस साल 15 अगस्त को रिलीज होगी। 

Web Title: Mission Mangal Trailer: akshya

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे