Mission Mangal Box office collection day 1: अक्षय कुमार की फिल्म ने तोड़े रिकॉर्ड, इतने करोड़ कमाकर बनीं साल की दूसरी बड़ी ओपनिंग फिल्म

By मेघना वर्मा | Published: August 16, 2019 12:10 PM2019-08-16T12:10:10+5:302019-08-16T12:18:22+5:30

'मिशन मंगल' फिल्म से जगन शक्ति ने डायरेक्शन में अपना डेब्यू किया है। सच्ची और ऐतिहासिक इस कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाने में, प्रभावी तरीके से दिखाने में सफल हुए हैं।

Mission Mangal Box office collection day 1: akshay kumar gets good opening | Mission Mangal Box office collection day 1: अक्षय कुमार की फिल्म ने तोड़े रिकॉर्ड, इतने करोड़ कमाकर बनीं साल की दूसरी बड़ी ओपनिंग फिल्म

Mission Mangal Box office collection day 1: अक्षय कुमार की फिल्म ने तोड़े रिकॉर्ड, इतने करोड़ कमाकर बनीं साल की दूसरी बड़ी ओपनिंग फिल्म

Highlights'मिशन मंगल' फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हो गई है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ विद्या बालन, तापसी पन्नू और सोनाक्षी सिन्हा भी दिखाई देंगे।

अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। भारत की मंगल ग्रह पर पहुंचने की इस कहानी को लोगों का अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिला है। सिर्फ यही नहीं कमाई के मामले में फिल्म ने अक्षय की पुरानी कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 

कमाई की बात करें तो तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक मिशन मंगल फिल्म ने पहले ही दिन 29.16 करोड़ की कमाई की है। विद्या बालन, तापसी पन्नु, सोनाक्षी सिन्हा और शरमन जोशी की फिल्म की कमाई के पहले दी दिन 29 करोड़ का अनुमान भी लगाया गया था। 

अगर पिछली रिलीज हुई कुछ फिल्मों की बात करें तो अक्षय कुमार की मिशन मंगल इस साल में अभी तक की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनी है। बता दे इस साल पहले नंबर पर थी सलमान खान की रिलीज हुई फिल्म भारत। जिसने पहले ही दिन 42.30 करोड़ की कमाई की थी। वहीं मिशन मंगल इस साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म है जिसने 29.16 करोड़ की कमाई की है। 

साल की हाइएस्ट ओपनर फिल्में

1. भारत: 42.30 करोड़

2. कलंक : 21.60 करोड़

3. केसरी 21.06 करोड़

4. गलीबॉय : 19.40 करोड़

5. टोटल धमाल : 16.50 करोड़

अक्षय के करियर की फर्स्ट डे टॉप ओपनर

2016: रुस्तम (14.11 करोड़)

2017: टॉयलेट एक प्रेमकथा (13.10 करोड़)

2018: गोल्ड (25.25 करोड़)

2019: मिशन मंगल (29.16 करोड़)

डायरेक्श जबरदस्त

इस फिल्म से जगन शक्ति ने डायरेक्शन में अपना डेब्यू किया है। सच्ची और ऐतिहासिक इस कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाने में, प्रभावी तरीके से दिखाने में सफल हुए हैं। बतौर डायरेक्टर उन्होंने दर्शकों के इमोशन को मजबूती से पकड़ा है।

क्रिस्प है कहानी

फिल्म की कहानी बेहद क्रिस्प है। सधी हुई होने के कारण आप इससे कनेक्ट कर पाते हो। फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर काफी अच्छा है। अंत तक आप फिल्म से जुड़े हुए महसूस करेंगे। होमसाइंस और दूसरे साइंटिफिक तथ्यों के आधार पर मंगलयान मिशन के सफर को समझाने की कोशिश की है, मगर स्पेशल इफेक्ट्स के मामले में वह कमजोर साबित हुए हैं। वीएफएक्स इफेक्ट्स दमदार होते तो स्पेस वाले दृश्य बेहतरीन बन सकते थे।  

English summary :
Akshay Kumar's film Mission Mangal has been released yesterday. Mission Mangal movie story based on ISRO Mission Mars. Just after released movie getting very good response, Not only this, the film has broken the records of many of Akshay's old films in terms of earning.


Web Title: Mission Mangal Box office collection day 1: akshay kumar gets good opening

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे