जब दिव्या दत्ता का हाथ पकड़ रोने लगे थे मिल्खा सिंह, साथ बैठ देखे थे भाग मिल्खा भाग

By अनिल शर्मा | Published: June 19, 2021 04:13 PM2021-06-19T16:13:43+5:302021-06-19T16:59:19+5:30

मिल्खा सिंह की बहन की फिल्म रिलीज से पहले ही निधन हो चुका था। मिल्खा सिंह अपनी बहन को काफी प्यार करते थे। यही वजह थी कि वे अपनी बहन के किरदार को परदे पर देख कर काफी भावुक हो गए थे। 

Milkha Singh cried seeing Divya Dutta as her sister in Bhaag Milkha Bhaag | जब दिव्या दत्ता का हाथ पकड़ रोने लगे थे मिल्खा सिंह, साथ बैठ देखे थे भाग मिल्खा भाग

जब दिव्या दत्ता का हाथ पकड़ रोने लगे थे मिल्खा सिंह, साथ बैठ देखे थे भाग मिल्खा भाग

Highlightsफिल्म में बहन के किरदार को देख इमोशनल हो गए थे मिल्खाभाग मिल्खा भाग में दिव्या दत्ता मिल्खा की बहन का किरदार निभाया थाफिल्म देख रोने लगे थे मिल्खा सिंह

तेज धावक मिल्खा सिंह के निधन से हर कोई दुखी है। खेल जगत से लेकर राजनीति और सिनेमाजगत की हस्तियों ने उन्हें नमआंखों से याद किया। इस बीच फिल्म एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने भी मिल्खा सिंह को अपने तरीके से याद किया है। दिव्या दत्ता ने मिल्खा सिंह की बायोपिक भाग मिल्खा भाग में उनकी बहन का किरदार निभाया था।

फिल्म में बहन के किरदार को देख इमोशनल हो गए थे मिल्खा

दिव्या दत्ता ने आजतक से बातचीत में कहा कि मुझे याद है कि मिल्खा सिंह जी ने ये फिल्म मेरे साथ बैठकर ही देखी थी और फिल्म में मैंने उनकी बड़ी बहन का किरदार निभाया था। दिव्या दत्ता ने आगे कहा कि फिल्म में उनकी बहन का किरदार इतना पसंद आया कि वह काफी इमोशनल हो गए और हाथ पकड़कर रोने लगे।

फिल्म रिलीज से पहले मिल्खा की बहन का निधन हो गया था

गौरतलब है कि मिल्खा सिंह की बहन की फिल्म रिलीज से पहले ही निधन हो चुका था। मिल्खा सिंह अपनी बहन को काफी प्यार करते थे। यही वजह थी कि वे अपनी बहन के किरदार को परदे पर देख कर काफी भावुक हो गए थे।  दिव्या दत्ता के मुताबिक आगे वह मिल्खा सिंह की परिवार का हिस्सा बन गई थीं। जब भी वह किसी काम से चंडीगढ़ जातीं मिल्खा सिंह के घर चाय पीने जरूर जातीं। 

एक हफ्ते पहले ही मिल्खा की पत्नी का भी कोरोना से निधन हो गया 

बता दें मिल्खा सिंह कोरोना संक्रमण से एक महीने तक जूझते रहे। वे बीमारी से उबर नहीं पाए और उनका चंडीगढ के पीजीआईएमईआर अस्पताल में शुक्रवार देर रात निधन हो गया। इससे एक सप्ताह पहले उनकी पत्नी और भारतीय वॉलीबॉल टीम की पूर्व कप्तान निर्मल कौर का भी संक्रमण से निधन हो गया था। उनके परिवार में बेटा जीव मिल्खा सिंह (गोल्फर) और तीन बेटियां हैं।

मिल्खा सिंह के निधन पर अमिताभ बच्चन, सुपरस्टार शाहरुख खान, अक्षय कुमार, फरहान अख्तर और सिनेमा जगत की अन्य हस्तियों ने शोक व्यक्त किया। उन्हें ‘कठिन मेहनत और दृढ़ इच्छाशक्ति’ का प्रतीक करार दिया। 

Web Title: Milkha Singh cried seeing Divya Dutta as her sister in Bhaag Milkha Bhaag

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे