हॉलिवुड ऐक्ट्रेस और सिंगर माइली सायरस का एक वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो में माइली को उनका एक फैन जबरदस्ती किस करता हुआ दिख रहा है। फैन ही लोगों को आगे भी बढ़ाते हैं इन्हीं में से कुछ फैन कई बार एक्टर-एक्ट्रेस और फेमस पर्सनालिटी के लिए परेशानी का कारण बन जाते हैं।
रविवार को माइली जब स्पेन के बार्सिलोना शहर में अपने पति लियाम हेम्सवर्थ के साथ होटेल से बाहर निकलीं तो मीडिया और फैन्स ने उन्हें घेर लिया। इसी बीच एक फैन ने उन्हें जबरन पकड़ कर किस कर लिया।
इस भीड़ से उन्हें निकालने के लिए बॉडीगॉर्ड्स को बीच में आना पड़ा। इस घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विडियो सामने आने के बाद लोगों ने माइली को जबरन किस वाले शख्स की जमकर आलोचना की है।