#MeToo: महिला ने फिर कहा, "विकास बहल पर लगाए आरोपों पर कायम हूं"

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: October 26, 2018 03:06 PM2018-10-26T15:06:24+5:302018-10-26T15:06:24+5:30

फिल्म क्वीन के निर्देशक विकास बहल पर यौन शोषण के आरोप लगाने वाली महिला ने अपने एफिडेविट में कहा है कि वह सभी आरोपों पर कायम हैं।

#MeToo: vikash bahal metoo case reached in court | #MeToo: महिला ने फिर कहा, "विकास बहल पर लगाए आरोपों पर कायम हूं"

#MeToo: महिला ने फिर कहा, "विकास बहल पर लगाए आरोपों पर कायम हूं"

फिल्म क्वीन के निर्देशक विकास बहल पर यौन शोषण के आरोप लगाने वाली महिला ने अपने एफिडेविट में कहा है कि वह सभी आरोपों पर कायम हैं। वही, अब कोर्ट ने इस मामले में सभी पक्षकारों को हलफनामे को दाखिल करने का पर्याप्त समय देने के लिए अगली सुनवाई 21 नवंबर को रखी है।

उत्पीड़न का ये मामला गोवा में बॉम्बे वेलवेट (2015) के प्रमोशनल टूर के दौरान का है। महिला ने ये भी कहा था कि इस मामले में उसने अनुराग कश्यप को जानकारी दी थी लेकिन उस वक्त उन्होंने कुछ नहीं किया। हांलाकि इसके बाद में अनुराग ने ट्वीट कर माफी भी मांगी थी।

क्या हुआ कोर्ट में

बॉम्बे हाईकोर्ट ने बहल की याचिका पर सुनवाई की जिसमें उन्होंने अपने पूर्व पार्टनर अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी और तीन मीडिया संस्थानों पर 10 करोड़ रुपए का मानहानि केस किया था। वहीं, महिला ने कोर्ट में अपने कानूनी सलाहकार नवरोज सरवई और वकील  नेहा मेहरा के जरिए एक एफ‍िडेविट दाख‍िल किया है, जिसमें उन्होंने अपने आरोपों पर बरकरार रहने की बात कही है।

वहीं, जस्ट‍िस एसजे कथावाला ने 21 नवंबर तक विकास बहल, अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी को भी अपना एफिडेविट दाख‍िल करने को कहा है। 

फिल्म डायरेक्टर विकास बहल को लेकर कई खुलासे किए। कंगना रनौत ने आरोप लगाया कि "क्वीन' फिल्म के निर्देशक विकास बहल ने उन्हें कई मौकों पर असहज महसूस कराया था। अभिनेत्री का यह बयान प्रोडक्शन हाउस ‘फैंटम फिल्म्स’ की एक महिला कर्मचारी द्वारा फिल्म निर्देशक पर छेड़छाड़ का आरोप फिर से लगाये जाने के बाद आया है। 

'फैंटम फिल्म्स' की एक महिला कर्मचारी ने पिछले साल आरोप लगाया था कि निर्देशक विकास बहल ने उसके साथ गोवा की यात्रा के दौरान अनुचित तरीके से व्यवहार किया। बहल पहले फैंटम फिल्म्स में अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी और मधु मंतेना के साथ साझेदार थे।

English summary :
#MeToo Movement: Woman Who accused Vikas Bahl, director of the movie Queen, of sexually assaulting her said in her affidavit that she is firm on her all accusations. In the same case, now the court has kept the next hearing on November 21 for giving enough time for filing affidavits to the parties in this matter.


Web Title: #MeToo: vikash bahal metoo case reached in court

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे