#MeToo: अब विकी कौशल के पिता पर लगाया महिला ने आरोप, कहा- शराब पीने से किया मना तो दिखाने लगे पोर्न

By रामदीप मिश्रा | Updated: October 15, 2018 13:28 IST2018-10-15T13:28:26+5:302018-10-15T13:28:26+5:30

रिपोर्ट के मुताबिक, नमिता का कहना है कि साल 2006 में एक आउटडोर शूटिंग के दौरान कौशल ने उन्हें अपने कमरे में ड्रिंक्स करने के लिए बुलाया था।

#MeToo: Vicky Kaushal Father Sham Kaushal Showed Me Porn says namita prakash | #MeToo: अब विकी कौशल के पिता पर लगाया महिला ने आरोप, कहा- शराब पीने से किया मना तो दिखाने लगे पोर्न

#MeToo: अब विकी कौशल के पिता पर लगाया महिला ने आरोप, कहा- शराब पीने से किया मना तो दिखाने लगे पोर्न

#MeToo अभियान के तहत लगातार नए-नए नाम सामने आ रहे हैं। अब इस अभियान में बॉलीवुड के अभिनेता विकी कौशल के पिता और एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल का नाम भी शामिल हो गया है। उन पर नमिता प्रकाश नाम की महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। नमिता ने 'मनोरमा सिक्स फीट अंडर', 'अब तक छप्पन' और 'हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड' जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है।  

 रिपोर्ट के मुताबिक, नमिता का कहना है कि साल 2006 में एक आउटडोर शूटिंग के दौरान कौशल ने उन्हें अपने कमरे में ड्रिंक्स करने के लिए बुलाया था। उन्होंने ड्रिंक करने से मना कर दिया। लेकिन, कौशल निमता से चलने की जिद करते रहे। 

उन्होंने कहा, कौशन का ड्रिंक ज्वाइन करने के लिए कहना मुझे ठीक नहीं लगा। इस वजह से मैंने मना कर दिया। इसके बाद उन्होंने अपना फोन निकाला और एक पोर्न वीडियो दिखाने लगे। जिस दिन यह वाकया हुआ उस दिन वह अकेली थीं। आपको बता दें, इससे पहले कई महिलाएं #MeToo अभियान के तहत कथित तौर पर यौन शोषण के आरोप लगा चुकी हैं।

इन लोगों #MeToo के तहत लग चुके हैं आरोप

#MeToo के तहत केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर, डायरेक्टर विकास बहल, पत्रकार विनोद दुआ, साजिद खान, आलोक नाथ,  गायक कैलाश खेर,   गायक रघु दीक्षित, गायक अभिजीत भट्टाचार्य, एआईबी के कॉमेडियन उत्सव चक्रवर्ती, लेखक चेतन भगत,  टीवी चैनल आज तक के निदेशक सुप्रियो प्रसाद, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य, फिल्म डायरेक्टर राकेश सारंग, अभिनेता रजत कपूर, संगीतकार अनु मलिक, डायरेक्टर लवरंजन इत्यादि पर यौन शोषण करने के आरोप लगे हैं। 

तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर केस से फिर शुरू हुआ #MeToo

हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिसा मिलानो ने सितंबर 2017 में #MeToo मूवमेंट की शुरुआत की। एलिसा ने यौन शोषण की घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए #MeToo (मेरा भी) ट्वीट किया जो वायरल हो गया। मिलानो के बाद पूरी दुनिया की हजारों महिलाओं ने इस हैशटैग के साथ ट्वीट करके कई रसूखदारों लोगों के खिलाफ आरोप लगाये। 

अक्टूबर 2018 में बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता नाना पाटेकर पर साल 2008 में Horn Okay Pleasss की शूटिंग की दौरान यौन शोषण का आरोप लगाया। नाना पाटेकर ने तनुश्री के आरोपों को गलत बताया लेकिन उसके बाद #MeToo मूवमेंट भारत में शुरू हो गया और अब तक अलग-अलग क्षेत्रों के कई दर्जन जाने-माने लोगों पर #MeToo हैशटैग के साथ यौन शोषण के आरोप लग चुके हैं।

Web Title: #MeToo: Vicky Kaushal Father Sham Kaushal Showed Me Porn says namita prakash

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे