#MeToo: विनता नंदा के बाद इस एक्ट्रेस ने लगाया आलोक नाथ पर आरोप, बोली- बाबूजी की फैन थी लेकिन वो मेरे कमरे में जबरन आकर...

By पल्लवी कुमारी | Published: October 10, 2018 04:44 PM2018-10-10T16:44:16+5:302018-10-10T16:44:16+5:30

अमेरिका से शुरू हुआ #MeToo मूवमेंट करीब दो साल बाद भारत में दोबारा शुरू हो चुका है। इसे शुरू करने का श्रेय अभिनेत्री तनुश्री दत्ता को दिया जा रहा है।

#MeToo: Sandhya Mridul support Vinta Nanda says alok nath sexually harass on sets | #MeToo: विनता नंदा के बाद इस एक्ट्रेस ने लगाया आलोक नाथ पर आरोप, बोली- बाबूजी की फैन थी लेकिन वो मेरे कमरे में जबरन आकर...

#MeToo: विनता नंदा के बाद इस एक्ट्रेस ने लगाया आलोक नाथ पर आरोप, बोली- बाबूजी की फैन थी लेकिन वो मेरे कमरे में जबरन आकर...

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर: अमेरिका से शुरू हुआ #MeToo मूवमेंट करीब दो साल बाद भारत में दोबारा शुरू हो चुका है। भारत में इसे शुरू करने का श्रेय अभिनेत्री तनुश्री दत्ता को दिया जा रहा है। जब से तनुश्री दत्ता ने अभिनेता नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है, तब से कई मामले सामने आ चुके हैं। इस मामले में संस्कारी बाबू जी के रूप में लोगों के दिलों में घर करने वाले आलोकनाथ पर भी अब आरोप लग गए हैं। 

आलोकनाथ पर सबसे पहले राइटर और फिल्ममेकर विनता नंदा ने आरोप लगाया है। इसके बाद एक्ट्रेस संध्या मृदुल ने भी बुधवार को आलोकनाथ पर शोषण का आरोप लगा दिया है। संध्या ने ट्विटर पर ट्वीट कर बताया है कि किस तरह करियर के शुरुआत में आलोकनाथ ने उनके साथ कैसे जबरन करने की कोशिश करते थे। 

शराब पीकर आलोकनाथ ने किया ऐसा 

संध्या ने ट्वीट कर कहा, ''ये उस वक्त की बात है। जब मैं मेरे करियर की शुरुआत में मैं एक टेलीफिल्म 'कोडाईकनला' की शूटिंग कर रही थी। इस फिल्म में मेरे साथ आलोकनाथ भी काम कर रहे थे, जो मेरे पिता का रोल कर रहे थे। मैं उनकी बड़ी फैन थी। उन्होंने मुझे 'child of god' कह कर बुलाया था तो मैं काफी खुश थी। लेकिन एक रात शूटिंग से पैकअप करने के बाद सारे कास्ट मेंबर डिनर के लिए बाहर गए थे, डिनर के वक्त आलोकनाथ ने शराब पी ली थी। उस वक्त डिनर टेबल पर मैं उनके साथ ही, उन्होंने मुझे बहुत असहज फील करवाया था। ये बात मुझे उस वक्त समझ में नहीं आया था लेकिन मेरे को-स्टार इस बात तो भाप गए थे, इसलिए मुझे वहां से बाहर लेकर चले गए थे।''


'जबरदस्ती मेरे कमरे में आए आलोकनाथ'

संध्या ने आगे लिखा, उसी रात डिनर के बाद आलोकनाथ ने मेरे कमरे का दरवाजा खटखटाया, मैंने खोला लेकिन मुझे असहज फील हुआ, इसलिए मैंने दरवाजा बंद करना चाहा। लेकिन उन्होंने दरवाजे को धक्का दे दिया। इसके बाद मैं डर कर बाथरूम में चली गई और दरवाजा बंद कर लिया। आलोकनाथ वहीं बाहर से चिल्ला रहे थे कि मैं तुम्हे चाहता हूं और तुम सिर्फ मेरी हो। उन्होंने बाथरूम आने की कोशिश भी की, लेकिन वहां से भागकर लॉबी की तरफ आ गई। इसके बाद मेरे क्रू के एक मेंबर ने मुझे अपने कमरे में सुलाया।"

विनता नंदा का आलोकनाथ पर आरोप 

विनता ने फेसबुक के जरिए आलोकनाथ पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। उन्होंने पूरे घटनातक्रम को सोशल मीडिया पर लिखा है। विंटा ने बिना आलोकनाथ का नाम लिए लिखा है कि उन्होंने मेरे साथ शारीरिक दुर्व्यवहार किया, जब मैं साल 1994 के मशहूर शो 'तारा' के लिए काम कर रही थी। उस शो के दौरान शो की लीड एक्ट्रेस नवनीत निशान के साथ हुई घटना का भी जिक्र इस पोस्ट में किया गया है। हालांकि आलोकनाथ इस आरोप से साफ इंकार कर रहे हैं। 

आप देखिए पोस्ट 

 

इन लोगों पर लग चुका है #MeToo का आरोप 

बता दें कि अमेरिका से शुरू हुआ #MeToo मूवमेंट करीब दो साल बाद भारत में दोबारा शुरू हो चुका है। भारत में इसे शुरू करने का श्रेय अभिनेत्री तनुश्री दत्ता को दिया जा रहा है। तनुश्री दत्ता ने अभिनेता नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगा कर मधुमक्खी के छत्ते में पत्थर मार दिया। उसके बाद क्वीन फिल्म के निर्देशक विकास बहल, एआईबी के कॉमेडियन उत्सव चक्रवर्ती, लेखक चेतन भगत, टीवी चैनल आज तक के निदेशक सुप्रियो प्रसाद, टाइम्स ऑफ इंडिया के कार्यकारी संपादक गौतम अधिकार, हिंदुस्तान टाइम्स के पत्रकार प्रशांत झा इत्यादि पर #MeToo के तहत आरोप लगे हैं। 

Web Title: #MeToo: Sandhya Mridul support Vinta Nanda says alok nath sexually harass on sets

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे