#MeToo: कंगना रनौत ने करण जौहर-शबाना आजमी पर उठाए सवाल, कहा- आप सब चुप क्यों?

By स्वाति सिंह | Published: October 15, 2018 05:07 PM2018-10-15T17:07:12+5:302018-10-15T17:07:12+5:30

कंगना ने कहा 'लड़कियों को बार्बी डॉल की दिखाना अब नहीं चलेगा।उन आदमियों की प्रशंसा क्यों की जाती है जो कपड़ों की तरह लड़कियों को बदलते हैं। यह सब अब नहीं चलेगा।'

#MeToo: Kangana Ranaut questions Karan Johar and shabana azmi over silence on MeToo | #MeToo: कंगना रनौत ने करण जौहर-शबाना आजमी पर उठाए सवाल, कहा- आप सब चुप क्यों?

#MeToo: कंगना रनौत ने करण जौहर-शबाना आजमी पर उठाए सवाल, कहा- आप सब चुप क्यों?

अपने बयानों को लेकर सुर्खियाँ बटोरने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत ने #MeToo अभियान को लेकर बात की। कंगना ने करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' को लेकर बयान दिया है।उन्होंने कहा 'मैं #MeToo के तहत रोज अपनी राय रख रही हूं लेकिन इसे लेकर इंडस्‍ट्री के कुछ महत्‍वूर्ण लोगों को भी बात करनी होगी। इस वक्त करण जौहर और शबाना आजमी जैसे लोग कहां हैं ? 

उन्होंने कहा 'करण अपने जिम और एयरपोर्ट के लुक को लेकर दस ट्वीट कर सकते हैं लेकिन #MeToo के बारे में नहीं। फिल्‍म इंडस्‍ट्री हम सबकी पहचान है। इस वक्त इंडस्‍ट्री एक महत्‍वपूर्ण दौर से गुजर रही है। ऐसे में वह सभी लोग कहां है। मैंने करण के शो में देखा है जिसमें वह बेमतलब की बकवास बातें करते हैं। ये उसके साथ है तो वो उसके साथ। 

उन्होंने कहा 'लड़कियों को बार्बी डॉल की दिखाना अब नहीं चलेगा।उन आदमियों की प्रशंसा क्यों की जाती है जो कपड़ों की तरह लड़कियों को बदलते हैं। यह सब अब नहीं चलेगा। आज हमें आगे बढ़ने की जरूरत है। अब जब इंडस्ट्री में बदलाव की मुहीम चल रही है तो सभी ए लिस्ट एक्टर्स चुप क्यों हैं।'

इससे पहले बुधवार(11 अक्टूबर ) को कंगना ने  ऋतिक रोशन पर #MeToo अभियान के तहत हमला बोला था। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को भी सजा मिलनी चाहिए जो अपनी बीवियों को एक ट्रॉफी की तरह रखते हैं। उनके साथ किसी को भी इंडस्ट्री (बॉलीवुड) में काम नहीं करना चाहिए।

जी न्यूज को दिए इंटरव्यू में कंगना का ने कहा 'फिल्म डायरेक्टर विकास बहल के साथ जो हो रहा है वह सही है, हमारी इंडस्ट्री में अभी भी बहुत से लोग हैं जो महिलाओं के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं। उन पर हमले करते हैं, उन्हें परेशान करते हैं, उन्हें भी दंडित किया जाना चाहिए।' 

आपको बता दें, कंगना रनौत ने पिछले दिनों #MeToo अभियान का समर्थन करते हुए क्वीन फिल्म के डायरेक्टर विकास बहल पर संगीन आरोप लगाए थे। कंगना ने आरोप लगाया था कि "क्वीन' फिल्म के निर्देशक विकास बहल ने उन्हें कई मौकों पर असहज महसूस कराया था। अभिनेत्री का यह बयान प्रोडक्शन हाउस ‘फैंटम फिल्म्स’ की एक महिला कर्मचारी द्वारा फिल्म निर्देशक पर छेड़छाड़ का आरोप फिर से लगाये जाने के बाद आया। 

उन्होंने बहल को लेकर कहा था, 'हम जब कभी भी मिलते थे वह मेरी गर्दन पर अपना चेहरा रखकर मुझे कसकर पकड़ते थे और मेरे बालों को सूंघते थे। मुझे उन्हें हटाने में काफी जोर लगाना पड़ता था।' 
 

Web Title: #MeToo: Kangana Ranaut questions Karan Johar and shabana azmi over silence on MeToo

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे