मासिक धर्म से जुड़ी स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए मानुषी छिल्लर ने यूनीसेफ का हाथ थामा

By भाषा | Published: May 29, 2020 02:32 PM2020-05-29T14:32:57+5:302020-05-29T14:32:57+5:30

विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर 28 मई को पूर्व मिस वर्ल्ड ने यूनिसेफ के वैश्विक पहल ‘रेड डॉट चैलेंज’ में हिस्सा लिया था। इस संकेत का इस्तेमाल विश्व की इस इकाई ने मासिक धर्म के चक्र को दर्शाने के लिए किया है।

Manushi Chillar joined UNICEF to spread awareness about menstrual hygiene hygieneˈhīˌjēn Translations of hygiene NounFrequency आरोग्यशास्र hygienics, hygiene, sanitation स्वास्थ्य-विज्ञान hygiene स्वास्थ्य-रक्षा sanitation, hygiene Definitions of hygiene | मासिक धर्म से जुड़ी स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए मानुषी छिल्लर ने यूनीसेफ का हाथ थामा

मानुषी छिल्लर ने यूनीसेफ का हाथ थामा (फाइल फोटो)

Highlightsपूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर मासिक धर्म के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए यूनीसेफ के साथ आई हैं।छिल्लर खुद भी ‘प्रोजक्ट शक्ति’ के नाम से मासिक धर्म से जुड़ी पहल चला रही हैं

पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर मासिक धर्म के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए यूनीसेफ के साथ आई हैं। मॉडल की टीम की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि वह इस संबंध में स्वच्छता, पर्याप्त स्वच्छता सुविधाओं के निर्माण और महिला स्वच्छता से जुड़े उत्पादों की पहुंच के संबंध में प्रचार करेंगी। छिल्लर खुद भी ‘प्रोजक्ट शक्ति’ के नाम से मासिक धर्म से जुड़ी पहल चला रही हैं। यह भारत के कई राज्यों में काम करता है।

उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूकता फैलाना बहुत जरूरी है। पूर्व मिस वर्ल्ड ने एक बयान में कहा कि प्रत्येक लड़की को अपने शरीर के बारे में पूरी जानकारी होने का अधिकार है और बिना सही जानकारी के वह प्राय: यह नहीं जान पाती हैं कि मासिक धर्म से सुरक्षित तरीके से कैसे गुजरें। काफी चीजें हुई हैं लेकिन बहुत कुछ किए जाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम सभी को इस संबंध में जागरूकता फैलाने में योगदान देना चाहिए। मैं खुद को सम्मानित महसूस करती हूं कि मैं इसके लिए यूनिसेफ के उस पहल से जुड़ी हूं जिसका लक्ष्य गलत जानकारी को खारिज करना, मिथकों को तोड़ना और महत्वपूर्ण मुद्दे पर जागरूकता फैलाना है।’’

विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर 28 मई को पूर्व मिस वर्ल्ड ने यूनिसेफ के वैश्विक पहल ‘रेड डॉट चैलेंज’ में हिस्सा लिया था। इस संकेत का इस्तेमाल विश्व की इस इकाई ने मासिक धर्म के चक्र को दर्शाने के लिए किया है। छिल्लर अभिनेता अक्षय कुमार के साथ ‘पृथ्वीराज’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। वह इसमें राजकुमारी संयोगिता का किरदार निभाएंगी। 

Web Title: Manushi Chillar joined UNICEF to spread awareness about menstrual hygiene hygieneˈhīˌjēn Translations of hygiene NounFrequency आरोग्यशास्र hygienics, hygiene, sanitation स्वास्थ्य-विज्ञान hygiene स्वास्थ्य-रक्षा sanitation, hygiene Definitions of hygiene

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे