Birthday Special:जब इस खास कारण से मनोज कुमार ने बदल लिया था अपना असली नाम, सुने दिल को सुकून देने वाले कुछ खास गानें

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 24, 2019 07:01 AM2019-07-24T07:01:53+5:302019-07-24T07:01:53+5:30

मनोज कुमार को बॉलीवुड में भारत कुमार के नाम से जाना जाता था। उनका जन्म पाकिस्तान के अबोटाबाद में हुआ था। आइए जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी ऐसी कुछ और खास बातें।

manoj kumar bollywood veteran actor birthday special | Birthday Special:जब इस खास कारण से मनोज कुमार ने बदल लिया था अपना असली नाम, सुने दिल को सुकून देने वाले कुछ खास गानें

Birthday Special:जब इस खास कारण से मनोज कुमार ने बदल लिया था अपना असली नाम, सुने दिल को सुकून देने वाले कुछ खास गानें

Highlightsक्रांति, पूरब और पश्चिम और उपकार जैसी फिल्मों को शायद ही किसी ने न देखा हो। देशभक्ति से लबरेज इन फिल्मों में अभिनय करने वाले मनोज कुमार आज 24 जुलाई को अपना जन्मदिन मना रहे हैं।

क्रांति, पूरब और पश्चिम और उपकार जैसी फिल्मों को शायद ही किसी ने न देखा हो। देशभक्ति से लबरेज इन फिल्मों में अभिनय करने वाले मनोज कुमार आज 24 जुलाई को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। मनोज कुमार को बॉलीवुड में भारत कुमार के नाम से जाना जाता था। उनका जन्म पाकिस्तान के अबोटाबाद में हुआ था। आइए जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी ऐसी कुछ और खास बातें।


मनोज का असली नाम

मनोज का असल नाम हरिकृष्ण गिरी गोस्वामी है। जिसे उन्होंने खुद बदल लिया था। दरअसल, इसके पीछे एक कहानी है स्कूली दिनों के दौरान मनोज ने ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार की फिल्म 'शबनम' देखी। फिल्म का किरदार उन्हें इतना पसंद आया कि उन्होंने अपना नाम 'मनोज कुमार' रख लिया।

करियर की शुरुआत

मनोज कुमार ने अपनी स्नातक की शिक्षा दिल्ली के मशहूर हिंदू कॉलेज से पूरी की। साल 1957 लेखराज भारती के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'फैशन' से मनोज ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में 19 साल के मनोज ने एक 90 साल के एक बूढ़े आदमी का किरदार निभाया था।  फिल्म में उन्होंने एक भिखारी का रोल प्ले किया था।

निभाए छोटे-मोटे रोल

खास बात ये है कि इस फिल्म में उनके किरदार को उनके दोस्त और परिवार वाले तक नहीं पहचान पाए थे। इस फिल्म में प्रदीप कुमार,माला सिन्हा की मुख्य भूमिका थी। इस फिल्म के बाद मनोज ने कई छोटी-मोटी भूमिकाएँ भी निभाई लेकिन उन्हें पहचान नहीं मिली।

मिली असली पहचान 

1964 में मनोज कुमार की एक और सुपरहिट फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई जिसका नाम था ‘वह कौन थी’। फिल्म में उनकी एक्ट्रेस साधना थीं। 1965 में 'गुमनाम' और‘हिमालय की गोद में’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। फिल्म सुपरहिट साबित हुई। 

शहीद, उपकार, पूरब पश्चिम, शोर, रोटी, कपड़ा और मकान, दस नंबरी, क्रांति उनकी बेहतरीन फिल्मों में शुमार है। मनोज कुमार अपने फ़िल्मी करियर में सात फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किए गए।

Web Title: manoj kumar bollywood veteran actor birthday special

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे