नेपाल ने भारत के इलाकों पर दिखाया अपना कब्‍जा, तो मनीषा कोइराला ने किया सपोर्ट, लिखा-मैं सभी तीन महान देशों के बीच...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 20, 2020 08:57 AM2020-05-20T08:57:54+5:302020-05-20T09:03:57+5:30

भारत-नेपाल के इस विवाद के बीच एक्ट्रेस मनीषा कोइराला का रिएक्शन सामने आया है। बता दें कि मनीषा नेपाल से ताल्लुक रखती हैं।

manisha koirala supports the nepal government decision | नेपाल ने भारत के इलाकों पर दिखाया अपना कब्‍जा, तो मनीषा कोइराला ने किया सपोर्ट, लिखा-मैं सभी तीन महान देशों के बीच...

नेपाल ने भारत के इलाकों पर दिखाया अपना कब्‍जा, तो मनीषा कोइराला ने किया सपोट (फाइल फोटो)

Highlightsमनीषा ने भी इस प्रकरण पर अपनी बात सोशल मीडिया के जरिए रखी है।मनीषा ने कालापानी और लिपुलेख को अपने नक्शे के हिस्से के रूप में दिखाने के लिए नेपाली सरकार के कदम का समर्थन किया है

नेपाल और भारत के रिश्ते में दरार पड़ती दिख रही है। नेपाल ने जल्द ही अपना नया मैप जारी करने का फैसला लिया है। सोमवार (18 मई) को  प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के नेतृत्‍व में कैबिनेट की बैठक के दौरान नेपाल के नए मैप को मंजूरी मिल गई है। इसके मुताबिक, लिंपियाधुरा, लिपुलेख और कालापानी नेपाल में हैं। जबकि ये भारत के कब्जे वाले इलाके हैं। ये इलाके भारत-नेपाल की सीमा पर विवादित क्षेत्र है। 

 भारत-नेपाल के इस विवाद के बीच एक्ट्रेस मनीषा कोइराला का रिएक्शन सामने आया है। बता दें कि मनीषा नेपाल से ताल्लुक रखती हैं। मनीषा ने भी इस प्रकरण पर अपनी बात सोशल मीडिया के जरिए रखी है।

मनीषा ने कालापानी और लिपुलेख को अपने नक्शे के हिस्से के रूप में दिखाने के लिए नेपाली सरकार के कदम का समर्थन किया है। मनीषा ने नेपाल के विदेश मंत्री के ट्वीट का जवाब दिया, जिसमें नेपाल के ऑफिशियल नक्शे में कालापानी और लिपुलेख जैसे दो विवादित क्षेत्रों को शामिल करने की जानकारी दी गई थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, हमारे छोटे से देश का गौरव रखने के लिए शुक्रिया। मैं सभी तीन महान देशों के बीच शांतिपूर्ण और सम्मानजनक बातचीत की उम्मीद करती हूं।


वर्कफ्रंट की बात करें तो मनीषा बॉलीवुड से दूरी बनाने के बाद एक बार फिर से पिछले कुछ समय से फिल्मों में थोड़ी एक्टिव हुई हैं। एक्ट्रेस राजकुमार हिरानी की ब्लॉकबस्टर फिल्म संजू में काम किया था। इस फिल्म में वह नरगिस के रोल में नजर आईं थी।इस फिल्म के बाद मनीषा ने संजय दत्त के साथ फिल्म प्रस्थानम में काम किया। इस फिल्म में अली फजल और जैकी श्रॉफ जैसे सितारे भी नजर आए थे।

नेपाल के विदेश मंत्री ने किया ट्वीट

नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्‍यावली ने सोमवार को एक ट्वीट में जानकारी दी कि 'कैबिनेट ने 7 प्रान्‍त, 77 जिलों और 753 स्‍थानीय निकायों वाले नेपाल का नक्‍शा प्रकाशित करने का निर्णय लिया है। इसमें लिंपियाधुरा, लिपुलेक और कालापानी भी होंगे।'

Web Title: manisha koirala supports the nepal government decision

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे