मलयालम फिल्मों की अभिनेत्री अंबिका राव का निधन, फिल्म ‘कृष्ण गोपालकृष्ण’ में पहली बार सहायक निर्देशक बनीं, जानें इनके बारे में

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 28, 2022 10:31 PM2022-06-28T22:31:34+5:302022-06-28T22:32:13+5:30

राव फिल्म बिरादरी में केरल के बाहर के कलाकारों को फिल्म की शूटिंग के दौरान मलयालम संवादों का प्रशिक्षण भी देती थीं। राव 2002 में बालचंद्र मेनन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘कृष्ण गोपालकृष्ण’ में पहली बार सहायक निर्देशक बनीं।

Malayalam actor Ambika Rao passes away celebrities mourn her demise | मलयालम फिल्मों की अभिनेत्री अंबिका राव का निधन, फिल्म ‘कृष्ण गोपालकृष्ण’ में पहली बार सहायक निर्देशक बनीं, जानें इनके बारे में

मलयालम की कई फिल्मों की अभिनेत्री और सहायक निर्देशक रह चुकीं अंबिका राव का मंगलवार को निधन हो गया।

Highlightsकई फिल्मों में अभिनय कर चुकीं राव त्रिशूर में रहती थीं और गुर्दे की बीमारी से पीड़ित थीं।‘थोम्मनम मक्कलम’, ‘सॉल्ट’ और ‘राजमानिक्यम’ सहित कई फिल्मों में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया था।‘वेट्टम’ और ‘कुंबलंगी नाइट्स’ समेत कुछ फिल्मों में अभिनय किया था। 

कोच्चिः मलयालम की कई फिल्मों की अभिनेत्री और सहायक निर्देशक रह चुकीं अंबिका राव का मंगलवार को निधन हो गया। राव के परिवार के सदस्यों ने यह जानकारी दी। राव 57 वर्ष की थीं। कई फिल्मों में अभिनय कर चुकीं राव त्रिशूर में रहती थीं और गुर्दे की बीमारी से पीड़ित थीं।

राव फिल्म बिरादरी में केरल के बाहर के कलाकारों को फिल्म की शूटिंग के दौरान मलयालम संवादों का प्रशिक्षण भी देती थीं। राव 2002 में बालचंद्र मेनन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘कृष्ण गोपालकृष्ण’ में पहली बार सहायक निर्देशक बनीं।

उन्होंने ‘हेलो’, ‘बिग बी’, ‘रोमियो’, ‘डैडी कूल’, ‘थोम्मनम मक्कलम’, ‘सॉल्ट’ और ‘राजमानिक्यम’ सहित कई फिल्मों में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया था। राव ने ‘ग्रामोफोन’, ‘मीशामाधवन’, ‘पट्टालम’, ‘स्वप्नकुडु’,‘क्रॉनिक बैचलर’, ‘वेट्टम’ और ‘कुंबलंगी नाइट्स’ समेत कुछ फिल्मों में अभिनय किया था। 

Web Title: Malayalam actor Ambika Rao passes away celebrities mourn her demise

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे