PM मोदी पर विवादित कमेंट करना सिंगर को पड़ा महंगा, दर्ज हुई FIR

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 28, 2020 01:12 PM2020-05-28T13:12:55+5:302020-05-28T13:13:38+5:30

गुजरात के छात्र ने सिंगर के खिलाफ शिकाय़त की थी। शिकायत करने वाले छात्र का नाम सुमन पाल है। वहगांधीनगर की पंड‍िन दीनदयाल पेट्रोल‍ियम यून‍िवर्स‍िटी का छात्र है।

mainul noble remarks against pm modi fir filed | PM मोदी पर विवादित कमेंट करना सिंगर को पड़ा महंगा, दर्ज हुई FIR

सिंगर ने की पीएम पर विवादित टिप्पणी (फाइल फोटो)

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ हाल ही में एक सिंगर ने विवादित टिप्पणी की है। त्र‍िपुरा पुलिस ने बांग्‍लादेश के गायक मेनुल एहसान नोबल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ हाल ही में एक सिंगर ने विवादित टिप्पणी की है। त्र‍िपुरा पुलिस ने बांग्‍लादेश के गायक मेनुल एहसान नोबल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस गायक पर प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनत टिप्पणी करने का आरोप लगा है।मेनुल ने प‍िछले साल जी बांग्‍ला के शो सारेगामापा में हिस्‍सा लिया था और इसमें सेकंड रनर-अप रहे थे। 

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार गुजरात के छात्र ने सिंगर के खिलाफ शिकाय़त की थी। शिकायत करने वाले छात्र का नाम सुमन पाल है। वहगांधीनगर की पंड‍िन दीनदयाल पेट्रोल‍ियम यून‍िवर्स‍िटी का छात्र है। एक्सप्रेस की खबर के अनुसार अब सिंगर के खिलाफ शिकायत दर्ज हो गई है।

 त्र‍िपुरा पुल‍िस के साइबर क्राइम सेल के दक्ष‍िणी त्र‍िपुरा पुल‍िस अधीक्षक जल स‍िंह मीणा के हवाले से लिखा है क‍ि बांग्‍लादेशी सिंगर पर धारा 500, 504, 505 और धारा 153 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।  यानि की अब गायक विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं।

हाल ही में खबर आई थी कि Mainul Noble को लेकर एक और खबर चल रही थी क‍ि उसने तीसरी शादी की है।  सिंगर ने गुपचुप तरीके से अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शादी कर ली है।मेनुल की पहली शादी गर्लफ्रेंड र‍िमी से हुई थी लेकिन बाद उसने गायक को तलाक दे द‍िया। इसके बाद मेनुल ने दूसरी शादी की और ये भी असफल रही।

Web Title: mainul noble remarks against pm modi fir filed

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे