Maidaan OTT Release: जल्द ओटीटी पर दस्तक देगी अजय देवगन की 'मैदान', जानें कब-कहां देख पाएंगे आप
By अंजली चौहान | Published: May 22, 2024 12:02 PM2024-05-22T12:02:09+5:302024-05-22T12:02:50+5:30
Maidaan OTT Release: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म मैदान इस साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, अब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो रही है। जानिए आप कब और कहां देख सकते हैं अजय स्टारर फिल्म।
Maidaan OTT Release: एक्टर अजय देवगन स्टारर 'मैदान' एक सत्य घटना पर आधारित फिल्म है। फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की सच्ची कहानी पर आधारित मैदान एख स्पोर्ट्स ड्रामा है जो कुछ महीने पहले बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। बड़े पर्दे पर दस्तक देने के बाद अब यह फिल्म ओटीटी के दर्शकों के लिए जल्द रिलीज होने जा रही है।
वैसे तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं किया। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मुताबिक, मैदान ने दुनिया भर में करीब 70 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह फिल्म 250 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनी थी। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई। मगर दर्शकों ने अजय देवगन की एक्टिंग की खूब प्रशंसा की है।
कब-कहां होगी रिलीज?
अजय और प्रियामणि अभिनीत यह फिल्म अब अंग्रेजी उपशीर्षक के साथ हिंदी ऑडियो में प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। लेकिन दर्शक इसे फ्री में नहीं देख सकते। इस फिल्म को देखने के लिए आपको 349 रुपये चुकाने होंगे क्योंकि यह रेंटल बेसिक पर उपलब्ध है। इस बीच, खबर है कि फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने के दो हफ्ते बाद इसे फ्री कर दिया जाएगा जिससे सभी दर्शक फिल्म देख सकते हैं।
फिल्म के बारे में
मैदान में अजय देवगन की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई हैं। फिल्म में प्रियामणि भी हैं, जिन्होंने फिल्म में रहीम की पत्नी की भूमिका निभाई है। फिल्म में अजय और प्रियामणि के अलावा गजराज राव और रुद्रनील घोष ने भी अहम भूमिका निभाई है। इस बायोपिक का निर्माण बोनी कपूर ने ज़ी स्टूडियोज के साथ मिलकर किया था।
फिल्म में संगीत का पूरा श्रेय ऑस्कर विजेता एआर रहमान को जाता है। इसके अलावा, ऋचा शर्मा ने सुपरहिट गाने मिर्जा के साथ प्लेबैक में वापसी की। मैदान में हर वो सिनेमा था जो देखने लायक था, लेकिन क्लैश और बहुत ज्यादा रिलीज के कारण फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई।