टीवी की चर्चित और विवादित एक्ट्रेस महिका शर्मा महिका शर्मा पेशे से मॉडल हैं. इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आने के कुछ ही दिनों में महिका ने अपनी अदाओं से दर्शकों को दीवाना बना लिया है. टेलीविजन के साथ साथ महिका बॉलीवुड में भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं. उन्होंने रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी में भी काम किया था.
इसके अलावा ढेरों फिल्म में लोग उन्हें देख चुके हैं. चर्चित टीवी सीरियल रामायण, तू मेरे अगल बगल है, दी सूट लाइफ ऑफ करन एंड कबीर जैसे सीरियलों में काम कर चुकी महिका शर्मा आने वाले दिनों में रियलिटी शो बिग बॉस सीजन13 में दिख सकती हैं.
एक्ट्रेस महिका शर्मा आए दिन अपनी तस्वीरों और वीडियो के कारण सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनका बोल्ड अंदाज देखा जा सकता है .