कनिका कपूर मामले में इस एक्ट्रेस ने यूपी सरकार से की मांग, कहा-होटल स्टाफ की भी हो जांच

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 22, 2020 04:10 PM2020-03-22T16:10:45+5:302020-03-22T16:10:45+5:30

अपने बयान में माहिका शर्मा ने कहा, "मुझे लगता है कि हम सभी कोरोनो वायरस के बारे में चिंतित हैं. लेकिन ट्रोल करने और दूसरों को दोषी ठहराने के बजाय हमें इलाज और सावधानियों के प्रति सोचने की आवश्यकता है

Mahika Sharma demands UP government in Kanika Kapoor case, hotel staff should also be investigated | कनिका कपूर मामले में इस एक्ट्रेस ने यूपी सरकार से की मांग, कहा-होटल स्टाफ की भी हो जांच

कनिका कपूर मामले में इस एक्ट्रेस ने यूपी सरकार से की मांग, कहा-होटल स्टाफ की भी हो जांच

Highlights माहिक शर्मा ने अपने हालिया बयान में यूपी सरकार का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की हैकनिका कपूर केस को लेकर अभिनेत्री ने यूपी सरकार से आग्रह किया है

अपने बयानों के चलते अक्सर खबरों में रहने वाली अभिनेत्री माहिक शर्मा ने अपने हालिया बयान में यूपी सरकार का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की है. कनिका कपूर केस को लेकर अभिनेत्री ने यूपी सरकार से आग्रह किया है कि आयोजन के दौरान होटल में उपस्थित स्टाफ लिस्ट और वहां मौजूद कर्मचारियों की भी कोरोना वायरल की जांच कराएं.

अपने बयान में माहिका शर्मा ने कहा, "मुझे लगता है कि हम सभी कोरोनो वायरस के बारे में चिंतित हैं. लेकिन ट्रोल करने और दूसरों को दोषी ठहराने के बजाय हमें इलाज और सावधानियों के प्रति सोचने की आवश्यकता है. कनिका कपूर की पार्टी में मौजूद प्रसिद्ध गेस्ट खुद को आइसोलेट तो कर सकते हैं, लेकिन क्या हमें होटल के कर्मचारियों और वहां मौजूद स्टाफ के बारे में नहीं सोचना चाहिए. मैं यूपी सरकार से आग्रह करती हूं कि वे इस पर जांच शुरू करें."

माहिका ने कहा कि हमें पहले सिंगर की ठीक हो जाने की दुवा करनी चाहिए, बात में हम उनके दोष के बारे में चर्चा कर सकते हैं. उन्होंने कहा, ''इस वक्त उन्हें (कनिका) हमारी दुवाओं की जरुरत है. हम इंसान हैं और इंसान से ही गलतियां होती हैं. मैं जानती हूं कि कुछ गलतियों को बख्शा नहीं सकता, लेकिन हमें दया और मानवता दिखाने की भी जरूरत है.''

सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस के संंक्रमण से ग्रसित हैं. लंदन से लौटीं कनिका ने लखनऊ में पार्टी को अटेंड किया था और एक पांच सितारा होटल में भी ठहरी थीं. जिस पार्टी में उन्होंने सिरकत की उसमें कई नामचीन हस्तियों ने भी हिस्सा लिया था. कनिका लखनऊ के अलावा कानपुर भी गई थीं.

कनिका कपूर की पार्टी में शामिल हुए कांग्रेस नेता जीतिन प्रसाद और उनकी पत्नी नेहा प्रसाद कोरोना वायरस टेस्ट में नेगेटिव पाया गए हैं. वहीं कानपुर में कनिका कपूर के मामा के परिवार में सभी 11 लोगों के कोरोना टेस्ट भी नेगेटिव आए हैं.

कनिका कपूर दो दिनों तक कानपुर में अपने रिश्तेदार के घर रही थीं. यहां उनकी मुलाक़ात 68 लोगों से हुई थी. इनमें से 23 लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है. 19 लोगों के सैंपल कोरोना वायरस टेस्ट के लिए भेजे गए थे.

कोरोना वायरस से संक्रमित होने के जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी दी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में जाहिर किया है कि वह दो-चार दिनों से फ्लू और बुखार से पीड़ित हैं. जब उन्होंने कोरोना वायरस का टेस्ट कराया तो वह कोविड-19 बीमारी से पीड़ित पाई गईं.

Web Title: Mahika Sharma demands UP government in Kanika Kapoor case, hotel staff should also be investigated

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे