लवीना लोध का भट्ट परिवार पर आरोप लगाना पड़ा भारी, महेश और मुकेश भट्ट ने ठोका करोड़ों का मानहानि का दावा

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: October 27, 2020 09:14 AM2020-10-27T09:14:32+5:302020-10-27T09:14:32+5:30

लोध ने वीडियो में आरोप लगाया है कि सभरवाल मादक पदार्थ और मानव तस्करी के अवैध व्यापार में लिप्त है. यह व्यापार महेश भट्ट संचालित करते हैं

Lavina Lodh had to accuse the Bhatt family of heavy, Mahesh and Mukesh Bhatt claims defamation of crores | लवीना लोध का भट्ट परिवार पर आरोप लगाना पड़ा भारी, महेश और मुकेश भट्ट ने ठोका करोड़ों का मानहानि का दावा

लवीना लोध का भट्ट परिवार पर आरोप लगाना पड़ा भारी, महेश और मुकेश भट्ट ने ठोका करोड़ों का मानहानि का दावा

Highlightsपिछले हफ्ते लवीना लोध ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था।महेश और मुकेश भट्ट के खिलाफ झूठे आरोप लगाए हैं, जो प्रसिद्ध व्यक्तिहैं

 फिल्म निर्माता महेश भट्ट और उनके भाई मुकेश भट्ट ने अभिनेत्री लवीना लोध के खिलाफ मानहानिकारक और झूठे आरोप लगाने के लिए सोमवार को बंबई उच्च न्यायालय में मानहानि का मुकदमा दायर किया. भट्ट भाइयों ने लोध से एक करोड़ रुपए का हर्जाना भी मांगा है और भविष्य में उन्हें इस तरह के झूठे दावे करने से रोकने को लेकर आदेश दिए जाने का अनुरोध किया है.

अर्जी शीध्र सुनवाई के लिए सोमवार को न्यायमूर्ति ए. के. मेनन की एकल पीठ के समक्ष सूचीबद्ध हुई. पीठ ने इस पर सुनवाई की और लोध को इस पर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया. एकल पीठ ने मामले की सुनवाई तीन सप्ताह बाद करना तय किया. लोध के वकील ने अदालत को भरोसा दिया कि वह वादी (महेश और मुकेश भट्ट) के खिलाफ ऐसा कोई बयान प्रकाशित नहीं करेंगी या नहीं देंगी. लोध ने गत सप्ताह एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उनका विवाह महेश भट्ट के भांजे सुमित सभरवाल से हुआ है.

लोध ने वीडियो में आरोप लगाया है कि सभरवाल मादक पदार्थ और मानव तस्करी के अवैध व्यापार में लिप्त है. यह व्यापार महेश भट्ट संचालित करते हैं. वीडियो पोस्ट किए जाने के बाद, महेश भट्ट ने अपने वकील अमीत नाईक के माध्यम से लोध को एक कानूनी नोटिस भेजा और उन्हें इस तरह के झूठे बयान देना बंद करने के लिए कहा. सोमवार को भट्ट भाइयों ने बंबई उच्च न्यायालय में एक वाद दायर किया. इसमें लोध को उनके खिलाफ कोई भी मानहानिकारक और अपमानजनक टिप्पणी करने, प्रकाशित करने और प्रसारित करने से रोकने का अनुरोध किया गया है.

इसमें कहा गया है,''विभिन्न प्रकार के अपमानजनक, गलत और झूठे आरोपों और बयानों के लिए वाद में प्रतिवादी (लोध) से एक करोड़ रुपए का हर्जाना भी मांगा गया है. इसमें लोध को यह निर्देश देने का भी अनुरोध किया गया है कि वह अपना वीडियो हटा लें. वाद में दावा किया गया है कि सभरवाल का भट्ट भाइयों से कोई सीधा संबंध नहीं है. वह ''अर्जीकर्ताओं की बहन के पति के भाई के पुत्र हैं. लोध ने अपने पति से तलाक के मामले में मनमाफिक समझौते के इरादे से महेश और मुकेश भट्ट के खिलाफ झूठे आरोप लगाए हैं, जो प्रसिद्ध व्यक्तिहैं.

Web Title: Lavina Lodh had to accuse the Bhatt family of heavy, Mahesh and Mukesh Bhatt claims defamation of crores

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे