लता मंगेशकर अभी भी ICU में, अयोध्या में किया गया महामृत्युंजय जाप, पीएम से मिलने का अनुरोध

By अनिल शर्मा | Published: January 26, 2022 07:51 AM2022-01-26T07:51:19+5:302022-01-26T08:02:41+5:30

करीबी पारिवारिक मित्र अनुषा श्रीनिवासन अय्यर द्वारा साझा किए गए बयान में कहा गया कि रोजाना अपडेट देना संभव नहीं है, क्योंकि यह परिवार की निजता में सीधा दखल है। डॉक्टर प्रतित समदानी ने कहा कि उनकी सेहत में मामूली सुधार हुआ है। वह अभी भी आईसीयू में ही हैं।

Lata Mangeshkar health update singer still in ICU mahamrityunjaya chanting done in ayodhya for recovery | लता मंगेशकर अभी भी ICU में, अयोध्या में किया गया महामृत्युंजय जाप, पीएम से मिलने का अनुरोध

लता मंगेशकर अभी भी ICU में, अयोध्या में किया गया महामृत्युंजय जाप, पीएम से मिलने का अनुरोध

Highlightsपरिवार ने कहा कि लताजी की सेहत में मामूली सुधार हुआ हैअयोध्या में गायिका लता मंगेशकर के स्वास्थ्य लाभ के लिए हवन किया गयाजगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज ने कहा, पीएम से अनुरोध करूंगा उनसे जाकर मिलें

मुंबईः मशहूर गायिका लता मंगेशकर के स्वास्थ्य में मामूली सुधार हुआ है लेकिन वह अभी भी आईसीयू में हैं। उनके परिवार ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मंगेशकर (92) को कोरोना वायरस संक्रमण के चलते गत आठ जनवरी को दक्षिण मुंबई स्थित ब्रीच कैंडी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था। वहीं उत्तर प्रदेश के अयोध्या में गायिका के स्वास्थ्य लाभ के लिए हवन किया गया। जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज ने कहा कि हमने गायिका लता मंगेशकर के बेहतर स्वास्थ्य के लिए 'महामृत्युंजय जाप' किया है।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि  मैं पीएम मोदी से उनसे मिलने का अनुरोध करूंगा।

मंगेशकर परिवार ने गायिका के आधिकारिक अकाउंट के माध्यम से एक बार फिर लोगों से उनके स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में "परेशान करने वाली अफवाहें" फैलाने से परहेज करने को कहा। गायिका के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया, "लता दीदी के स्वास्थ्य में मामूली सुधार हुआ है और वह अभी भी आईसीयू में हैं। कृपया दीदी के स्वास्थ्य के बारे में परेशान करने वाली अफवाह फैलाने या इस तरह के संदेशों पर भरोसा करने से बचें। धन्यवाद।" परिवार ने एक अलग बयान में कहा कि डॉक्टर प्रतीत समदानी के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम मंगेशकर का इलाज कर रही है।

करीबी पारिवारिक मित्र अनुषा श्रीनिवासन अय्यर द्वारा साझा किए गए बयान में कहा गया, "रोजाना अपडेट देना संभव नहीं है, क्योंकि यह परिवार की निजता में सीधा दखल है। हम आपमें से प्रत्येक से इस मुद्दे के प्रति संवेदनशील होने का अनुरोध करते हैं।" भारतीय सिनेमा के सबसे महान गायकों में शुमार मंगेशकर ने 1942 में 13 साल की उम्र में अपना करियर शुरू किया था और उन्होंने कई भारतीय भाषाओं में 30,000 से अधिक गीत गाए हैं। उन्हें देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न भी मिल चुका है। 

Web Title: Lata Mangeshkar health update singer still in ICU mahamrityunjaya chanting done in ayodhya for recovery

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे