अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' पर प्रोड्यूसर ने कसा तंज, कहा-नहीं करूंगा फिल्म की तारीफ तो भेज देंगे पाकिस्तान

By मेघना वर्मा | Published: August 16, 2019 04:01 PM2019-08-16T16:01:13+5:302019-08-16T16:01:13+5:30

अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' में की केआरके ने कई सीन्स की भी बुराई की है। अक्षय कुमार को उन्होंने कनाडा की नागरिकता को छोड़कर भारत की नागरिकता लेने की भी सलाह दे डाली है।

krk says on akshay kumar movie mission mangal | अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' पर प्रोड्यूसर ने कसा तंज, कहा-नहीं करूंगा फिल्म की तारीफ तो भेज देंगे पाकिस्तान

अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' पर प्रोड्यूसर ने कसा तंज, कहा-नहीं करूंगा फिल्म की तारीफ तो भेज देंगे पाकिस्तान

Highlightsअक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' 15 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई हैं। मिशन मंगल फिल्म में अक्षय कुमार के साथ विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा के साथ शरमन जोशी नजर आएंगे।

अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। भारत के मंगल ग्रह पर पहुंचने की इस कहानी को लोगों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। तभी तो फिल्म अभी तक इस साल की सबसे दूसरी सबसे ज्यादा ओपनिंग फिल्म बन गई है। पहले दि अक्षय की इस फिल्म ने 29.16 करोड़ की कमाई है। 

वहीं प्रोड्यूसर और एक्टर कमाल आर खान ने अब मिशन मंगल पर अपनी विवादित टिप्पणी की है। केआके अक्षय और विद्या की इस फिल्म से खासे खुश नहीं लग रहे हैं तभी तो उन्होंने अपने रिव्यू में भी फिल्म को अच्छा नहीं कहा है। 

केआरके ने अपने ट्वीट में अक्षय कुमार का नाम ना लेते हुए लिखा है, 'मैंने अपनी जिंदगी में कभी नहीं सोचा था कि एक दिन एक विदेशी मुझे बेबस बना देगा कि मुझे उसकी बेकार फिल्म देखनी पड़ेगी। ऐसी फिल्म जो मेरे देश का अपमान करती है और जिसे मुझे फिर भी बढ़िया बोलना पड़ेगा। अगर मैंने ऐसा नहीं किया तो लोग मुझे देशद्रोही कहेंगे और पाकिस्तान भेज देंगे।'

अब कहा जा रहा है कि इस पोस्ट में केआरके अक्षय कुमार को विदेशी कहकर बुला रहे हैं। कुछ समय पहले अक्षय कुमार की कनाडा की नागरिकता को लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। केआरके भी अक्षय कुमार की इसी बात पर तंज कसते दिखाई दे रहे हैं। 

अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल में की केआरके ने कई सीन्स की भी बुराई की है। अपने एक ट्वीट में केआके ने लिखा है कि मिशन मंगल मूवी में ऐसी चीज दिखाई गई है जैसे हमारे इसरो के साइंटिस्ट नासा में काम करने के लिए मरे जा रहे हैं। वहीं अक्षय कुमार को उन्होंने कनाडा की नागरिकता को छोड़कर भारत की नागरिकता लेने की भी सलाह दे डाली है।

Web Title: krk says on akshay kumar movie mission mangal

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे