बंगालियों पर टिप्पणी कर बुरे फंसे परेश रावल! कोलकाता पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, जानें पूरा मामला

By विनीत कुमार | Published: December 6, 2022 11:17 AM2022-12-06T11:17:25+5:302022-12-06T11:24:30+5:30

भाजपा नेता और अभिनेता परेश रावल के खिलाफ कोलकाता पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। उन पर बंगालियों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप लगे हैं।

Kolkata police register FIR against Paresh Rawal after row over remark on Bengalis | बंगालियों पर टिप्पणी कर बुरे फंसे परेश रावल! कोलकाता पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, जानें पूरा मामला

कोलकाता पुलिस ने परेश रावल के खिलाफ दर्ज की एफआईआर (फाइल फोटो)

Highlightsबंगालियों के खिलाफ कथित तौर पर अभद्र भाषा के इस्तेमाल के आरोप, परेश रावल के खिलाफ एफआईआर।कोलकाता पुलिस ने सीपीआई (एम) नेता मोहम्मद सलीम की शिकायत पर ये एफआईआर दर्ज की है।परेश रावल ने हालांकि माफी मांग ली थी और कहा था कि वे बांग्लादेशियों और रोहिंग्या क बारे में बात कर रहे थे।

कोलकाता: बंगालियों के खिलाफ कथित तौर पर अभद्र भाषा के इस्तेमाल के आरोपों को लेकर कोलकाता पुलिस ने भाजपा नेता और बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। सीपीआई (एम) पश्चिम बंगाल के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने पहले परेश रावल के खिलाफ उनकी 'बंगाली विरोधी' टिप्पणी के लिए पुलिस शिकायत दर्ज कराई थी।

सीपीआई (एम) नेता सलीम ने आरोप लगाया था कि रावल की टिप्पणी भड़काऊ थी और यह 'दंगे भड़का सकती है और बंगाली और अन्य समुदायों के बीच सद्भाव को नष्ट कर सकती है।'

परेश रावल के खिलाफ क्या हैं आरोप?

कोलकाता पुलिस ने परेश रावल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 (दंगे की मंशा से उकसाना), धारा 153 ए (विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना), धारा 153 बी (भाषाई या नस्लीय समूहों के अधिकारों का खंडन करना) और धारा 504 (शांति भंग करने की मंशा से जानबूझकर अपमान करना) समेत अन्य धाराओं में मामले दर्ज किये गये हैं।

परेश रावल ने क्या कहा था?

तलतला पुलिस थाने में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में सलीम ने कहा कि उन्हें विभिन्न सोशल मीडिया मंच पर एक वीडियो मिला, जिसमें अभिनेता को वह भाषण देते हुए दिखाया गया जो बंगालियों के खिलाफ नफरत की भावना को बढ़ावा दे सकता है। 

सलीम ने दावा किया कि राव ने बांग्लादेशियों, रोहिंग्या, बंगाली और मछली से गैस सिलेंडर को जोड़कर बंगालियों का अप्रिय संदर्भ दिया था। वलसाड जिले में आयोजित रैली में रावल ने कहा था, 'गैस सिलेंडर महंगे हैं, लेकिन उसकी कीमतें कम हो जाएंगी। लोग रोजगार भी पा जाएंगे, लेकिन क्या होगा यदि रोहिंग्या प्रवासी और बांग्लादेशी आप के आसपास रहना शुरू कर दें जैसा कि दिल्ली में है? आप गैस सिलेंडर का क्या करेंगे? बंगालियों के लिए मछली पकाएंगे?'

परेश रावल ने मांग ली थी माफी

अपनी टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचना होने के बाद शुक्रवार को ही अभिनेता परेश रावल ने माफी भी मांग ली थी। उन्होंने कहा था, 'बंगाली से मेरा आशय अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्या से था, लेकिन यदि मेरी टिप्प्णी से किसी की भावना को ठेस पहुंची है, तो मैं माफी मांगता हूं।' 

Web Title: Kolkata police register FIR against Paresh Rawal after row over remark on Bengalis

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे