'किक' फेम करण आनंद ने PM मोदी से की अपील, कहा- वित्तीय संकट से गुजर रहे मध्यवर्गीय लोगों की करें मदद

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: July 21, 2020 04:57 PM2020-07-21T16:57:51+5:302020-07-21T16:57:51+5:30

एक्टर करण आनंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि इस मुश्किल समय में वो वित्तीय संकट से गुजर रहे मध्यवर्गीय लोगों की भी मदद करें।

Karan Anand appealed to PM Modi, said- help middle class people going through financial crisis | 'किक' फेम करण आनंद ने PM मोदी से की अपील, कहा- वित्तीय संकट से गुजर रहे मध्यवर्गीय लोगों की करें मदद

'किक' फेम करण आनंद ने PM मोदी से की अपील, कहा- वित्तीय संकट से गुजर रहे मध्यवर्गीय लोगों की करें मदद

Highlightsकरण आनंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किया अनुरोध, कहा- मध्यवर्गीय लोगों की भी करें मदद'गुंडे' , 'किक' , 'कैलेंडर गर्ल्स' और 'बेबी' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं करण आनंद

देश में अनलॉक 2.0 शुरू हो चुका है, लेकिन अभी भी जिंदगी पटरी पर नहीं आ पाई है। हर तरफ महंगाई की मार है और सबकी जिंदगी अस्त-व्यस्त हो चुकी है। इन सबके बीच सबसे ज्यादा परेशान 'माध्यम वर्ग' है, जिनके बारे में बॉलीवुड एक्टर करण आनंद ने सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि इनके लिए कुछ किया जाए। करण ने इस विषय में पीएम मोदी को ट्वीट किया।

उन्होंने अपनी वीडियो पोस्ट करते हुए पीएम मोदी को टैग किया। करण ने वीडियो में कहा, 'माननीय मोदी जी, आपने अपने भाषण में हर वर्ग के बारे में बात की जिसमें गरीब तबका, किसान वर्ग मजदूर शामिल हैं। मगर आपने देश के बहुत बड़े पैमाने में फैले वर्ग के बारे में बात नहीं की और वह है मिडिल क्लास। आपने किसानों का कर्ज माफ कर दिया। आपने गरीबों और मजदूरों को राशन दे दिया। मगर इनके बारे में कुछ नहीं हुआ सर। अगर इनकी 30,000 से 40,000 सैलेरी है तो उसमें से 40-50 प्रतिशत ये अपना घर के लोन में दे देते है।'

करण ने आगे कहा, 'इसके अलावा घर के खर्चों, बच्चों की पढ़ाई और फीस के बाद उनके पास कुछ खास बचता नहीं है। अभी के जैसे हालात चल रहे हैं, उसमें कई तो अपनी नौकरी गवां चुके हैं और कुछ 70 प्रतिशत सैलरी कटौती के साथ वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। उनकी लगभग सारी बचत भी खत्म हो चुकी है। स्थिति दिन-ब-दिन और भी खराब होती जा रही है। मैंने इस दौरान कई लोगों से मिलकर इस समस्या बारे में बाते भी की और उन लोगों का मानना है कि भारत के नागरिक होने के नाते वे समय पर टैक्स तो भरते हैं, लेकिन फिर भी सरकार उनके बारे में कभी नहीं सोचती है।'

अपनी बात को जारी रखते हुए करण आनंद ने कहा, 'कुछ ने तो यह भी कहा कि अगर हालात ऐसे ही रहे तो हमें मजबूरन कोई गलत कदम उठाना होगा। सर, मेरी आपसे इतनी सी गुजारिश है कि अगर इस वर्ग के लोगों का घर, क्रेडिट कार और भी कई चीजों पर लगने वाला ब्याज माफ़ कर दिया जाएगा तो उन्हें लगेगा देश उनके साथ है। वैसे अगर आप इससे बेहतर कुछ कर सकते हैं तो प्लीज कुछ कीजिए सर।' बता दें, करण एक जाने-माने अभिनेता हैं, जोकि 'गुंडे' , 'किक' , 'कैलेंडर गर्ल्स' और 'बेबी' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

Web Title: Karan Anand appealed to PM Modi, said- help middle class people going through financial crisis

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे