कपिल शर्मा ने जर्नलिस्ट को भेजा कानूनी नोटिस, 100 करोड़ रुपये के हर्जाने के साथ माफी की मांग की

By स्वाति सिंह | Published: May 2, 2018 06:48 PM2018-05-02T18:48:34+5:302018-05-02T18:53:02+5:30

इस बात की जानकारी कपिल के वकील ने दी। कपिल का दावा है '9 एक्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड' के साथ काम करने वाले विक्की लालवानी अपने डिजिटल कार्यक्रम स्पॉटब्वॉय में उनके खिलाफ कथित तौर पर 'गलत, अपमानजनक, झूठे लेख' प्रकाशित कर रहे हैं। 

Kapil Sharma sent a legal notice to journalist Vicky Lalwani seeking unconditional an apology from him within a week or to pay damages of Rs 100 crore | कपिल शर्मा ने जर्नलिस्ट को भेजा कानूनी नोटिस, 100 करोड़ रुपये के हर्जाने के साथ माफी की मांग की

कपिल शर्मा ने जर्नलिस्ट को भेजा कानूनी नोटिस, 100 करोड़ रुपये के हर्जाने के साथ माफी की मांग की

मुंबई, 2 मई: कॉमेडी शो से घर घर में फैन बनाने वाले कपिल शर्मा ने बुधवार को टबॉय वेबसाइट के संपादक विक्की लालवानी के ऊपर 100 करोड़ रुपये का मानहानि का केस किया है। कपिल शर्मा ने विक्की लालवानी को एक हफ्ते का समय दिया है कि वो उनके बिना शर्त माफी माँगे अन्यथा 100 करोड़ रुपये मुआवजा देने के लिए तैयार रहें। कपिल ने ये कदम लालवानी द्वारा उन्हें तथाकथित रूप से अपनी वेबसाइट स्पॉटबॉय नौर अन्य कई प्लेटफार्म पर बदनाम करने के बाद लिया है। अप्रैल 6 को लालवानी ने एक ऑडियो क्लिप सार्वजनिक किया जिसमें कपिल शर्मा लालवानी को गालीयाँ दीं और उनकी बेटी के बारे में भी अनाप शनाप बोल रहे हैं।कपिल शर्मा ने ट्वीटर पर भी स्पॉटबॉय को भद्दी भाषा का इस्तेमाल कर गालियां दीं। 


इस बात की जानकारी कपिल के वकील ने दी। कपिल के वकील तनवीर निजाम ने एक बयान में कहा, 'स्पॉटब्वॉय पर लालवानी के लेख जानबूझकर मेरे मुव्वकिल का अपमान करते हैं , इसको देखते हुए हमने उन्हें सात दिन में सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने के लिए कानूनी नोटिस भेजा है। ऐसा न करने पर हम उनके खिलाफ नागरिक और आपराधिक दोनों कार्यवाही शुरू करेंगे।'

इसमें दावा किया गया है कि नुकसान की भरपाई के लिए 100 करोड़ रुपए राष्ट्रीय रक्षा कोष में जमा कराए जाएं। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए लालवानी ने बताया कि उन्हें अभी तक कोई नोटिस नहीं मिला है। कपिल छोटे पर्दे पर 'कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल', 'द कपिल शर्मा शो' और 'फैमिली टाइम विथ कपिल शर्मा' जैसे शो कर चुके हैं और अभी स्वास्थ्य खराब होने की खबरों के बीच आराम कर रहे हैं। 

Web Title: Kapil Sharma sent a legal notice to journalist Vicky Lalwani seeking unconditional an apology from him within a week or to pay damages of Rs 100 crore

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे