कपिल शर्मा की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'ज्विगाटो' का टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा वर्ल्ड प्रीमियर, नंदिता दास ने जताई खुशी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 18, 2022 11:13 AM2022-08-18T11:13:58+5:302022-08-18T11:44:01+5:30

ज्विगाटो को नंदिता दास ने लिखा और निर्देशित किया है। अप्लॉज एंटरटेनमेंट और फिल्म निर्माता नंदिता दास की बहुप्रतीक्षित इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर प्रतिष्ठित फिल्म के 'कंटेंप्रेरी वर्ल्ड सिनेमा' सेंक्शन के तहत किया जाएगा...

Kapil Sharma film Zwigato world premiere at Toronto International Film Festival Nandita Das | कपिल शर्मा की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'ज्विगाटो' का टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा वर्ल्ड प्रीमियर, नंदिता दास ने जताई खुशी

कपिल शर्मा की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'ज्विगाटो' का टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा वर्ल्ड प्रीमियर, नंदिता दास ने जताई खुशी

Highlightsज्विगाटो में कपिल शर्मा  एक डिलीवरी फूड राइडर के रूप में दिखाई देनेवाले हैं।फिल्म में कपिल शर्मा के अपोजिट अभिनेत्री शाहाना गोस्वामी नजर आएंगी।

मुंबईः कपिल शर्मा और शाहना गोस्वामी अभिनीत फिल्म ज्विगाटो का प्रीमियर  47वें टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (TIFF) 2022 में किया जाएगा। कंटेंप्रेरी वर्ल्ड सिनेमा' सेंक्शन में होगा। इस फिल्म को नंदिता दास ने लिखा और निर्देशित किया है। अप्लॉज एंटरटेनमेंट और फिल्म निर्माता नंदिता दास की बहुप्रतीक्षित इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर प्रतिष्ठित फिल्म के 'कंटेंप्रेरी वर्ल्ड सिनेमा' सेंक्शन के तहत होगा।

ज्विगाटो में कपिल शर्मा  एक डिलीवरी फूड राइडर के रूप में दिखाई देनेवाले हैं। वहीं कपिल शर्मा के अपोजिट अभिनेत्री शाहाना गोस्वामी नजर आएंगी जिसमें वह उनकी पत्नी की भूमिका निभा रहीं हैं। शाहाना बतौर होम मेकर दिखाई देंगी जो अपनी इनकम का सपोर्ट करने के लिए पहली बार कामकरना शुरू करती हैं। भुवनेश्वर, ओडिशा में सेट यह फिल्म महामारी के बाद एक साधारण परिवार के अथक संघर्ष की कहानी को बयां करती है। लेकिन खुशी के पलों के साथ। यह जीवन जैसा भी हो कड़वा या मीठा।

अप्लॉज एंटरटेनमेंट के सीईओ समीर नायर का मानना है कि, "ज्विगाटो अक्सर अनदेखे लोगों के जीवन को दर्शाता है जो इस देश और इसकी अर्थव्यवस्था के दिल और आत्मा हैं। हालाकि यह फिल्म अर्बन इंडिया में सेट है, परंतु हमें विश्वास है कि यह विषय भौगोलिक सीमाओं को पार कर पूरे विश्व के दर्शकों को जोड़ेगी। नंदिता के साथ सहयोग करना एक खुशी की बात है, और हमें खुशी है कि ज्विगाटो का वर्ल्ड प्रीमियर प्रतिष्ठित टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में होगा। ”

निर्देशक नंदिता दास ने कहा कि "ज्विगाटो आखिरकार तैयार हो चुकी है! नए अर्बन इंडिया के बारे में एक ऐसी कहानी जो न केवल गिग इकॉनमी के बारे में है, बल्कि हर उस चीज के बारे में भी है जिसे हम अपने आस-पास देखते हैं। दास ने कहा कि फिल्म बनाने के लिए समीर नायर के रूप में एक परफेक्ट प्रोड्यूसिंग पार्टनर का साथ मिला है। मैं बेहद उत्साहित हूं कि इसका प्रीमियर जल्द ही टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा। यह  व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए बहुत मायने रखता है क्योंकि मैंने एक अभिनेता और निर्देशक दोनों के रूप में क्रमशः फायर और फिराक के साथ शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि इन वर्षों में, कई अन्य फिल्में मुझे फेस्टिवल में ले गई हैं। मुझे उम्मीद है कि इस फिल्म के विषय की सार्वभौमिकता हमारे लाजवाब दर्शकों तक पहुंचेगी जिसे ये फेस्टिवल दुनियाभर से आकर्षित करती है।"

Web Title: Kapil Sharma film Zwigato world premiere at Toronto International Film Festival Nandita Das

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे