कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ के मुंबई में रिसेप्शन की शुरुआती तस्वीरें, पहुंचे कई बॉलीवुड सितारे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 25, 2018 00:01 IST2018-12-24T22:50:19+5:302018-12-25T00:01:05+5:30

कपिल और गिन्नी ने 12 दिसंबर को अपने होमटाउन जालंधर में शादी की थी। शादी में दोनों के परिवार वाले और कुछ नजदीकी रिश्तेदार ही शामिल हुए थे। इसके बाद इंडस्ट्री के लोगों के लिए कपिल और गिन्नी ने आज मुंबई में रिसेप्शन पार्टी रखी है।

Kapil Sharma and Ginni Chatrath Mumbai Reception pictures and guest list event highlights | कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ के मुंबई में रिसेप्शन की शुरुआती तस्वीरें, पहुंचे कई बॉलीवुड सितारे

कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ के मुंबई में रिसेप्शन की शुरुआती तस्वीरें, पहुंचे कई बॉलीवुड सितारे

Highlightsकपिल और गिन्नी ने 12 दिसंबर को अपने होमटाउन जालंधर में शादी की थी। इससे पहले शादी के बाद 14 दिसंबर को कपिल शर्मा ने अमृतसर में रिसेप्शन दिया था।

कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ ने मुंबई में शादी का शानदार रिसेप्शन आयोजित किया है। इस मौके पर इन दोनों की जोड़ी कमाल की लग रही है। कपिल ने काले रंग का बंदगला पहना हुआ है वहीं गिन्नी सफेद आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। मुंबई रिसेप्शन में सेलिब्रिटी मेहमानों के आने का सिलसिला जारी है। इनमें अनिल कपूर, सोहेल खान, सलीम खान, टेनिस स्टार साइना नेहवाल, मनोज बाजपेयी, कैलाश खेर, अनु मलिक और शेखर रावजियानी जैसी हस्तियां शामिल हैं।

कपिल और गिन्नी ने 12 दिसंबर को अपने होमटाउन जालंधर में शादी की थी। शादी में दोनों के परिवार वाले और कुछ नजदीकी रिश्तेदार ही शामिल हुए थे। इसके बाद इंडस्ट्री के लोगों के लिए कपिल और गिन्नी ने आज मुंबई में रिसेप्शन पार्टी रखी है। इससे पहले शादी के बाद 14 दिसंबर को कपिल शर्मा ने अमृतसर में रिसेप्शन दिया था।


कपिल और गिन्नी के रिसेप्शन में पहुंचने वाले मेहमानों में अनिल कपूर सबसे पहले आने वालों में से हैं। आज उनका जन्मदिन भी है। साइना नेहवाल जिनकी हाल ही में पारुपल्ली कश्यप से शादी हुई है, सफेद लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। सलमान खान के परिवार से उनके पिता सलीम खान और भाई सोहेल खान पहुंचे।  

Web Title: Kapil Sharma and Ginni Chatrath Mumbai Reception pictures and guest list event highlights

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे