राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बहाने कंगना रनौत ने बॉलीवुड पर साधा निशाना- ये गटर है...'टिकू वेड्स शेरू' फिल्म से करूंगी बेनकाब

By अनिल शर्मा | Published: July 21, 2021 10:27 AM2021-07-21T10:27:03+5:302021-07-21T10:31:30+5:30

कंगना रनौत बॉलीवुड पर हमला बोलते हुए कहा कि यही कारण है कि मैं फिल्म उद्योग को एक गटर कहती हूं ... चमकती हुई चीज सोना नहीं होती। ऐक्ट्रेस ने एक फिल्म के जरिए बॉलीवुड को बेनकाब करने की बात कही है।

Kangana Ranaut targets Bollywood on the pretext of Raj Kundra arrest Yeh gutter hai will expose | राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बहाने कंगना रनौत ने बॉलीवुड पर साधा निशाना- ये गटर है...'टिकू वेड्स शेरू' फिल्म से करूंगी बेनकाब

राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बहाने कंगना रनौत ने बॉलीवुड पर साधा निशाना- ये गटर है...'टिकू वेड्स शेरू' फिल्म से करूंगी बेनकाब

Highlightsराज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद कंगना रनौत ने बॉलीवुड पर साधा निशानाकंगना ने बॉलीवुड को गटर की संज्ञा दीऐक्ट्रेस ने आगे कहा कि वह अपनी आगामी प्रोडक्शन टिकू वेड्स शेरू के जरिए इसे बेनकाब करेंगी

अश्लील फिल्मों के निर्माण और उनके प्रसारण को लेकर गिरफ्तार हुए राज कुंद्रा के बहाने ऐक्ट्रेस कंगना रनौत ने बॉलीवुड पर एक बार फिर निशाना साधा है। कंगना ने बॉलीवुड को गटर करार दिया है। उन्होंने कहा कि हर चमकती हुई चीज सोना नहीं होती। बकौल कंगना रनौत- यही कारण है कि मैं फिल्म उद्योग को एक गटर कहती हूं ... चमकती हुई चीज सोना नहीं होती। ऐक्ट्रेस ने एक फिल्म के जरिए बॉलीवुड को बेनकाब करने की बात कही है। जिसका टाइटल वो, 'टीकू वेड्स शेरू' रखेंगी। उन्होंने कहा, हमें इस क्रिएटिव इंडस्ट्री में एक सख्त वैल्यू सिस्टम और एक चाबुक चाहिए।

उधर ऐक्ट्रेस गहना वशिष्ट ने राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पर कहा है कि वो कोई पोर्न फिल्म नहीं है बल्कि एकता कपूर की गंदी बात जैसी है। उन्होंने राज कुंद्रा के समर्थन में कहा कि ना जाने कितनी फिल्में हैं जिसमें बोल्ड कंटेंट होता है। इसमें तो फिर भी कम बोल्डनेस है। पहले वीडियो देखे जाएं कि वो पोर्न है या नहीं। गहना ने कहा था कि इरॉटिका और पोर्न के अंतर को समझना चाहिए। उन्हें मिक्स नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही सिंगर मीका सिंह ने इस बात का दावा किया है का राज कुंद्रा का एक ऐप उन्होंने देखा था जिसमें ज्यादा कुछ नहीं था।

गौरतलब है कि राज कुंद्रा को मामले में मुख्य साजिशकर्ता बताया गया है। राज कुंद्रा पर आईटी अधिनियम और अभद्र प्रतिनिधित्व की संबंधित धाराओं के अलावा भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 (धोखाधड़ी), 34 (सामान्य इरादा), 292 और 293 (अश्लील और अश्लील विज्ञापनों और प्रदर्शन से संबंधित) के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दावा किया है कि राज यूजर्स से सब्सक्रिप्शन फीस लेकर इस अवैध धंधे से आर्थिक लाभ कमा रहा था। विभाग को कई व्हाट्सएप चैट तक भी पहुंच प्राप्त हुई, जो राज की संलिप्तता को दिखाती हैं। राज कुंद्रा को मामले में पूछताछ के लिए 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में लिया गया है।

Web Title: Kangana Ranaut targets Bollywood on the pretext of Raj Kundra arrest Yeh gutter hai will expose

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे