शिवसेना नेता संजय राउत पर कंगना रनौत ने लगाया धमकी देने का आरोप, कहा- मुंबई में क्यों पीओके जैसा महसूस हो रहा है?

By अमित कुमार | Published: September 3, 2020 02:04 PM2020-09-03T14:04:10+5:302020-09-03T14:04:10+5:30

कंगना रनौत ने अब शिवसेना नेता संजय राउत पर धमकी देने का आरोप लगाया है। कंगना इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेस में से हैं जो अक्सर अपनी बयान से सुर्खियां बटोरती रहती हैं।

Kangana Ranaut Says Shiv Sena Sanjay Raut Has Given Her An Open Threat | शिवसेना नेता संजय राउत पर कंगना रनौत ने लगाया धमकी देने का आरोप, कहा- मुंबई में क्यों पीओके जैसा महसूस हो रहा है?

शिवसेना नेता संजय राउत ने कंगना को लेकर कही थी यह बात। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsगुरुवार को ट्वीट के जरिए कंगना ने बताया कि संजय राउत ने उन्हें खुलेआम धमकी दी है।कंगना ने अपने ट्वीट के साथ एक आर्टिकल शेयर की है।संजय राउत ने इस आर्टिकल में कंगना से कहा था कि अगर आप मुंबई पुलिस से डरती हैं, तो हम आपसे मुंबई लौटकर नहीं आने का अनुरोध करते हैं।

शिवसेना सांसद संजय राउत पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने धमकी देने का आरोप लगाया है। गुरुवार को ट्वीट के जरिए कंगना ने बताया कि संजय राउत ने उन्हें खुलेआम धमकी दी है। कंगना ने लिखा, 'शिवसेना नेता संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है और कहा है कि मुंबई लौटकर मत आना, मुंबई की गलियों में आजादी गैंग के बाद अब खुली धमकियां, मुंबई क्यों पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की तरह लग रही है?'

दरअसल, कंगना ने अपने ट्वीट के साथ एक आर्टिकल शेयर की है। जिसमें संजय राउत ने कंगना के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। संजय राउत ने इस आर्टिकल में कंगना से कहा था कि अगर आप मुंबई पुलिस से डरती हैं, तो हम आपसे मुंबई लौटकर नहीं आने का अनुरोध करते हैं। संजय राउत के इस बयान के बाद कंगना ने उन्हें लेकर ये ट्वीट किया है। जो तेजी से वायरल हो रहा है। 

शिवसेना नेता संजय राउत ने कंगना को लेकर कही थी यह बात

शिवसेना नेता संजय राउत ने हाल ही में पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में कंगना को लेकर कई बातों का जिक्र किया था। इसमें उन्होंने एक्ट्रेस से साफ-साफ कहा था कि अगर उन्हें मुंबई में डर लगता है तो वह यहां न आए। एक्ट्रेस के मुंबई पुलिस पर अविश्वास जताने वाले बयान के बाद संजय राउत ने यह बात लिखी थी। 

कंगना रनौत के बयान पर बवाल

इससे पहले फिल्म इंडस्ट्री में लगभग 99 प्रतिशत लोग ड्रग्स लेते हैं', कंगना रनौत के इस बयान पर बवाल हो रहा है। वकील महेश जेठमलानी ने इस मुद्दे पर बॉलीवुड की चुप्पी पर सवाल उठाए। इस पर रवीना टंडन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुछ लोगों की वजह से पूरी इंडस्ट्री पर सवाल नहीं उठाया जा सकता। रवीना ने ट्वीट में लिखा, ''सब जानते हैं, 99 प्रतिशत जज, नेता, बाबू, अधिकारी और पुलिस भ्रष्ट होते हैं। 
 

Web Title: Kangana Ranaut Says Shiv Sena Sanjay Raut Has Given Her An Open Threat

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे