कंगना रनौत के मुंबई ऑफिस पर बीएमसी की रेड, बोलीं-ध्वस्त कर सकते हैं, कुछ भी अवैध नहीं किया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 7, 2020 07:49 PM2020-09-07T19:49:52+5:302020-09-07T19:49:52+5:30

ये मुंबई में मणिकर्णिका फ़िल्म्ज़ का ऑफ़िस है, जिसे मैंने पंद्रह साल मेहनत कर के कमाया है, मेरा ज़िंदगी में एक ही सपना था मैं जब भी फ़िल्म निर्माता बनूँ मेरा अपना खुद का ऑफ़िस हो, मगर लगता है ये सपना टूटने का वक़्त आ गया है, आज वहाँ अचानक कुछ लोग आए हैं।

Kangana Ranaut says BMC will demolish her Mumbai office ‘Nothing illegal in my property, I worked hard for 15 years for this’ | कंगना रनौत के मुंबई ऑफिस पर बीएमसी की रेड, बोलीं-ध्वस्त कर सकते हैं, कुछ भी अवैध नहीं किया

जबरन मेरे कार्यालय की माप ली है और वे मेरे पड़ोसियों को धमका भी रहे थे।

Highlights सत्तारूढ़ शिवसेना की भृकुटि तन गयी है और उसके नेता अभिनेत्री का बचाव करने के लिए भाजपा पर निशाना साध रहे हैं। शिवसेना शासित बीएमसी के अधिकारी उनके कार्यालय पहुंचे थे और वे मंगलवार को कार्यालय को ध्वस्त कर सकते हैं।अपने कार्यालय में कुछ भी अवैध नहीं किया है और बीएमसी को नोटिस के साथ अवैध निर्माण दिखाना चाहिए।

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने यहां उनके कार्यालय परिसर में बृहन्मुम्बई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारियों की मौजूदगी का वीडियो सोमवार को अपने ट्विटर एकाउंट पर साझा किया और कहा कि वे उनके कार्यालय को ध्वस्त कर सकते हैं।

हाल ही में रनौत द्वारा मुम्बई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से करने पर सत्तारूढ़ शिवसेना की भृकुटि तन गयी है और उसके नेता अभिनेत्री का बचाव करने के लिए भाजपा पर निशाना साध रहे हैं। सोमवार को उन्होंने ट्वीट किया कि शिवसेना शासित बीएमसी के अधिकारी उनके कार्यालय पहुंचे थे और वे मंगलवार को कार्यालय को ध्वस्त कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने कार्यालय में कुछ भी अवैध नहीं किया है और बीएमसी को नोटिस के साथ अवैध निर्माण दिखाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने जबरन मेरे कार्यालय की माप ली है और वे मेरे पड़ोसियों को धमका भी रहे थे। मुझे बताया गया है कि वे मेरी संपत्ति को कल ध्वस्त कर रहे हैं।’’

कंगना रनौत को सुरक्षा देना आश्चर्य में डालने वाला फैसला: देशमुख

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सोमवार को कहा कि उन्हें आश्चर्य है कि केंद्र सरकार ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करवाई। देशमुख के अनुसार रनौत ने मुंबई और महाराष्ट्र का “अपमान” किया। नयी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि रनौत को वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है और 10 कमांडो चौबीस घंटे उनकी सुरक्षा करेंगे।

रनौत अभी अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश में हैं और उन्होंने कहा है कि वह नौ सितंबर को मुंबई जाएंगी। देशमुख ने यहां संवाददाताओं से कहा, “मुंबई और महाराष्ट्र का अपमान करने वालों को सुरक्षा देने का केंद्र सरकार का निर्णय आश्चर्यजनक और दुखद है।” उन्होंने कहा, “यह राज्य सभी का है, भाजपा का भी है। कंगना रनौत के बयान की सभी को निंदा करनी चाहिए।” मुंबई और शहर की पुलिस पर टिप्पणी करने के बाद रनौत को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा है।

Web Title: Kangana Ranaut says BMC will demolish her Mumbai office ‘Nothing illegal in my property, I worked hard for 15 years for this’

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे