कंगना रनौत का 'थलाइवी' को OTT पर रिलीज किए जाने से इनकार, कहा- 'अफवाह फैला रहा है बिकाऊ मीडिया'

By दीप्ती कुमारी | Published: April 22, 2021 09:34 AM2021-04-22T09:34:05+5:302021-04-22T09:34:05+5:30

कंगना रनौत ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है , जिसमें उन्होंने लिखा कि थलाइवी को ओटीटी प्लेटफॉर्मस पर रिलीज नहीं किया जाएगा।

kangana ranaut said thalaivi will not release on ott platforms she mock chhota bachcha as a gangster | कंगना रनौत का 'थलाइवी' को OTT पर रिलीज किए जाने से इनकार, कहा- 'अफवाह फैला रहा है बिकाऊ मीडिया'

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsकंगना ने कहा थलाइवी को डिजिटल प्लेटफॉर्मस पर रिलीज नहीं किया जाएगाकंगना ने कहा- 'फेक प्रोपेगेंडा फैलाने के लिए बिकाऊ मीडिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी' कंगना ने 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया भट्ट के अभिनय का भी उड़ाया मजाक, कहा- छोटा बच्चा बना गैंगस्टर

मुंबई: अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में अपनी फिल्म 'थलाइवी' को सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्मस पर रिलीज किए जाने की बात को अफवाह करार दिया है। साथ ही उन्होंने अपनी फिल्म को लेकर मीडिया के कछ धड़ों पर फेक प्रोपेगेंडा  फैलाने का भी आरोप लगाया। 

कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने भी 'इंस्टाग्राम स्टोरीज' पर एक न्यूज रिपोर्ट का स्क्रिनशॉट शेयर किया जिसमें कहा गया था कि संजय लीला भंसाली अपनी आने वाली फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को ओटीटी प्लेटफॉर्मस पर रिलीज कर सकते हैं। रंगोली ने कहा कि आलिया की फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो रही है और इसलिए नेपोटिज्म माफिया अब फेक प्रोपेगेंडा 'थलाइवी' के बारे में चला रहा है जिसे बंद करना चाहिए।

कंगना ने कहा- थलाइवी ओटीटी पर रिलीज नहीं होगी 

कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'थलाइवी के डिजिटल स्ट्रीमिंग का अधिकार अमेजॉन (तमिल) और नेटफिलक्स (हिंदी ) के पास है। इन दोनों में से कोई भी थलाइवी को सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले अलग-अलग स्ट्रीम नहीं कर सकते है। थलाइवी एक शानदार रिलीज की हकदार है और निर्माताओं ने ऐसा ही तय किया है। बिकाऊ मीडिया के फेक प्रोपेगेंडा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।'

आलिया को कंगना ने कहा- 'छोटा बच्चा' 

कंगना ने 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया भट्ट के अभिनय को लेकर उनका मजाक उड़ाया और कहा, 'बिकाऊ मीडिया ने फिल्म के बारे में लिखा, जिसके ट्रेलर की खराब प्रदर्शन की वजह से  बुरी तरह आलोचना की गई थी और गैंगस्टर के रूप में छोटा बच्चा की गलत कास्टिंग की गई थी और अब उसे डिजिटल पर डंप किया जा रहा है। अगर फिल्म के बारे में लिखे, इसे डिजिटल पर डंप किया जा रहा क्योंकि उनलोगों को फिल्म की सच्चाई पता चल गया है कि फिल्म वास्तव में एक गलती है । मैं इस बारे में ज्यादा खबरें नहीं देख रही ..'

Web Title: kangana ranaut said thalaivi will not release on ott platforms she mock chhota bachcha as a gangster

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे