कंगना रनौत ने रेलवे स्टेशन पर टिकट बेचकर किया पंगा का प्रमोशन, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वीडियो शेयर करके की तारीफ़

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 24, 2019 09:55 PM2019-12-24T21:55:00+5:302019-12-24T21:55:00+5:30

रेल मंत्री ने लिखा है कि रेलवे अब प्रचार-प्रसार का सशक्त माध्यम बन रहा है। बीते वर्षो में रेल, प्रचार के उपलब्ध साधनों में सर्वाधिक सरल और प्रभावी माध्यम बनके उभरा है।

Kangana Ranaut promotes Panga by selling tickets at railway station, Railway Minister Piyush Goyal praised by sharing video | कंगना रनौत ने रेलवे स्टेशन पर टिकट बेचकर किया पंगा का प्रमोशन, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वीडियो शेयर करके की तारीफ़

कंगना रनौत ने रेलवे स्टेशन पर टिकट बेचकर किया पंगा का प्रमोशन, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वीडियो शेयर करके की तारीफ़

Highlightsकंगना ने रेलवे प्लेटफॉर्म पर लोगों से मिलकर उनसे अपनी नई फिल्म के बारे में बात की।रेल मंत्री पीयूष गोयन ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए कंगना की तारीफ की है। 

 बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने रेलवे स्टेशन पर अपनी नई फिल्म पंगा का प्रमोशन किया। इस दौरान उन्होंने प्लटफॉर्म पर लोगों से मिलकर उनसे अपनी नई फिल्म के बारे में बात की। इस पूरे प्रचार-प्रषार का वीडियो रेल मंत्री ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। रेल मंत्री पीयूष गोयन ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए कंगना की तारीफ की है। 

इसके साथ ही रेल मंत्री ने लिखा है कि रेलवे अब प्रचार-प्रसार का सशक्त माध्यम बन रहा है। बीते वर्षो में रेल, प्रचार के उपलब्ध साधनों में सर्वाधिक सरल और प्रभावी माध्यम बनके उभरा है।

इसके अलावा, मंत्री ने लिखा कि इसी साधन का लाभ अब बॉलीवुड भी ले रहा है। हाल ही में हिंदी अदाकारा कंगना रनौत ने रेलवे के माध्यम से अपनी नई फिल्म 'पंगा' का प्रमोशन किया।

दरअसल, फिल्म पंगा महिला कबड्डी खिलाड़ियों और उनकी राह में आने वाली वाली मुश्किलों के इर्द-गिर्द भी घूमती है। ट्रेलर देखकर ये समझ में आ रहा है की कंगना रनौत जिनके किरदार का नाम जया निगम है वो कबड्डी प्लयेर हुआ करती थी। लेकिन अपनी फैमिली और बच्चे के लिए वो अपना करियर और सपने छोड़ देती है और फिर रेलवे में 9 टू 5 की नौकरी करती है।

वक़्त के साथ साथ जया की पहचान भी कही गूम हो जाती है. ऐसे 32 साल की उम्र में वो कमबैक करना चाहती है और टीम इंडिया को कबड्डी में रिप्रेजेंट करना चाहती है। उनके इस सपने को पूरा करने में उनके पति जिसका किरदार जस्सी गिल निभा रहे है और उनका छोटा सा बेटा पूरा सपोर्ट कर रहे है। क्या कंगना अपना सपना पूरा कर पाती है ये फिल्म रिलीज़ होने के बाद ही पता चलेगा।

Web Title: Kangana Ranaut promotes Panga by selling tickets at railway station, Railway Minister Piyush Goyal praised by sharing video

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे