CAA:हिंसक प्रदर्शन करने वालों को कंगना ने दिया सुझाव, जानिए प्रदर्शनकारियों से क्या कहा! 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 24, 2019 04:12 AM2019-12-24T04:12:44+5:302019-12-24T04:12:44+5:30

कंगना रनौत ने प्रदर्शन करने वालों को सुझाव देते हुए कहा कि जब आप विरोध करते हैं, तो सबसे पहली बात यह है कि आप हिंसक न हों।

Kangana Ranaut on #CitizenshipAct: When you protest, the first thing that's imp is that you don't turn violent. In our population, only 3-4% ppl pay tax, others are actually dependent on them. So, who gives you the right to burn buses, trains & to create | CAA:हिंसक प्रदर्शन करने वालों को कंगना ने दिया सुझाव, जानिए प्रदर्शनकारियों से क्या कहा! 

CAA:हिंसक प्रदर्शन करने वालों को कंगना ने दिया सुझाव, जानिए प्रदर्शनकारियों से क्या कहा! 

Highlightsउन्होंने कहा कि हमारे देश की आबादी में केवल 3 से 4 प्रतिशत लोग ही टैक्स जमा करते हैं और इसके बाद बाकी बचे लोग वास्तव में उन पर निर्भर करते हैं। बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत जल्द ही फिल्म 'पंगा' में नजर आने वाली हैं।

नागरिकता कानून के खिलाफ देश भर में हो रहे हिंसक प्रदर्शन पर कंगना रनौत ने अपनी बात मीडिया के सामने रखी है। उन्होंने प्रदर्शन करने वालों को सुझाव देते हुए कहा कि जब आप विरोध करते हैं, तो सबसे पहली बात यह है कि आप हिंसक न हों।

इसके आगे उन्होंने कहा कि हमारे देश की आबादी में केवल 3 से 4 प्रतिशत लोग ही टैक्स जमा करते हैं और इसके बाद बाकी बचे लोग वास्तव में उन पर निर्भर करते हैं। ऐसे में आपको देश की संपत्ती बसों, ट्रेनों को जलाने और हंगामा करने का अधिकार कौन देता है?

आपको बता दें कि बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत जल्द ही फिल्म 'पंगा' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में कंगना के साथ पंजाब के सिंगर जस्सी गिल, नीना गुप्ता, ऋचा चड्ढा, पंकज त्रिपाठी जैसे स्टार्स हैं। ऐसे में इस मच अवेटेड फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है।

फिल्म पंगा महिला कबड्डी खिलाड़ियों और उनकी राह में आने वाली वाली मुश्किलों के इर्द-गिर्द भी घूमती है। ट्रेलर देखकर ये समझ में आ रहा है की कंगना रनौत जिनके किरदार का नाम जया निगम है वो कबड्डी प्लयेर हुआ करती थी। लेकिन अपनी फैमिली और बच्चे के लिए वो अपना करियर और सपने छोड़ देती है और फिर रेलवे में 9 टू 5 की नौकरी करती है।

English summary :
Kangana Ranaut on #CitizenshipAct: When you protest, the first thing that's imp is that you don't turn violent. In our population, only 3-4% ppl pay tax, others are actually dependent on them. So, who gives you the right to burn buses, trains & to create ruckus in the country?


Web Title: Kangana Ranaut on #CitizenshipAct: When you protest, the first thing that's imp is that you don't turn violent. In our population, only 3-4% ppl pay tax, others are actually dependent on them. So, who gives you the right to burn buses, trains & to create

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे