कंगना रनौतः आपत्तिजनक टिप्पणी, मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में परिवाद, 17 को सुनवाई, सीएम ठाकरे और सांसद राउत नामजद

By एस पी सिन्हा | Published: September 12, 2020 04:20 PM2020-09-12T16:20:52+5:302020-09-12T16:20:52+5:30

परिवाद में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत को नामजद किया गया है. ग्रहण के बिंदु पर कोर्ट 17 सितंबर को सुनवाई करेगी. राजू नैयर ने आरोप लगाया है कि वह घर में बैठ कर टीवी चैनल देख रहा था.

Kangana Ranaut Offensive comment complaint Muzaffarpur's CJM Court hearing on 17, CM Thackeray and MP Raut nominated | कंगना रनौतः आपत्तिजनक टिप्पणी, मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में परिवाद, 17 को सुनवाई, सीएम ठाकरे और सांसद राउत नामजद

अभिनेत्री ने चुनौती के अंदाज में कहा है कि आज मेरा ऑफिस टूटा है, उद्धव कल तुम्हारा घमंड टूटेगा. (file photo)

Highlightsमिठनापुर थाने के पक्की सराय निवासी एम राजू नैयर ने यह परिवाद दर्ज कराया गया है. फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत पर अश्लील टिप्पणी करते हुए उन्हे भद्दी-भद्दी गाली दे रहे थे. कंगना भी शिवसेना नेता से लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर लगातार पलटवार कर रही हैं.

पटनाः बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सीजेएम कोर्ट में एक परिवाद दर्ज कराया गया है.

मिठनापुर थाने के पक्की सराय निवासी एम राजू नैयर ने यह परिवाद दर्ज कराया गया है. इस परिवाद में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत को नामजद किया गया है. ग्रहण के बिंदु पर कोर्ट 17 सितंबर को सुनवाई करेगी. राजू नैयर ने आरोप लगाया है कि वह घर में बैठ कर टीवी चैनल देख रहा था.

देखा कि आरोपित लोग टीवी चैनल पर अपना बयान दे रहे थे. इसमें फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत पर अश्लील टिप्पणी करते हुए उन्हे भद्दी-भद्दी गाली दे रहे थे. उल्लेखनीय है कि शिवसेना नेता जहां कंगना रनौत के खिलाफ बयान दे रहे हैं, वहीं अभिनेत्री कंगना भी शिवसेना नेता से लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर लगातार पलटवार कर रही हैं.

अभिनेत्री ने चुनौती के अंदाज में कहा है कि आज मेरा ऑफिस टूटा है, उद्धव कल तुम्हारा घमंड टूटेगा. शिवसेना के नेताओं से चल रहे विवाद के बीच बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने मुंबई स्थित कंगना रनौत के कार्यालय को अवैध निर्माण बताते हुए तोड दिया है.

इसके बाद कंगना ने कहा था मणिकर्णिका फिल्म्ज में पहली फिल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहां बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा. राम मंदिर फिर टूटेगा. मगर याद रख बाबर, यह मंदिर फिर बनेगा, यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम, जय श्री राम, जय श्री राम.

Web Title: Kangana Ranaut Offensive comment complaint Muzaffarpur's CJM Court hearing on 17, CM Thackeray and MP Raut nominated

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे