टोक्यो ओलंपिक में भारत को पहला पदक दिलाने पर मीराबाई चानू को कंगना रनौत ने दी बधाई, कहा झंडा गाड़ने के लिए शुक्रिया

By अनिल शर्मा | Published: July 24, 2021 03:09 PM2021-07-24T15:09:27+5:302021-07-24T15:18:54+5:30

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी मीराबाई चानू को रजत पदक जीतने पर बधाई दी है। पीएम ने लिखा- 'इससे भव्य खेल आयोजन की इससे सुखद शुरुआत नहीं हो सकती थी। मीराबाई चानू के शानदार प्रदर्शन से भारत उत्साहित है। वेटलिफ्टिंग में रजत पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई। उनकी सफलता हर भारतीय को प्रेरित करती है।

Kangana Ranaut congratulates Mirabai Chanu for winning India first medal in Tokyo Olympics | टोक्यो ओलंपिक में भारत को पहला पदक दिलाने पर मीराबाई चानू को कंगना रनौत ने दी बधाई, कहा झंडा गाड़ने के लिए शुक्रिया

टोक्यो ओलंपिक में भारत को पहला पदक दिलाने पर मीराबाई चानू को कंगना रनौत ने दी बधाई, कहा झंडा गाड़ने के लिए शुक्रिया

Highlightsमीराबाई चानू के टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने पर कंगना रनौत ने बधाई दीपांच साल पहले रियो में मीराबाई को हार का सामना करना पड़ा थाउस वक्त अपनी नाकामी की वजह से मीराबाई रो पड़ी थीं

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने टोक्यो ओलंपिक में भारत को पहला मेडल दिलाने के लिए वेटलिफ्टर मीराबाई चानू को बधाई दी है। ओलंपिक की वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में पदक के लिए भारत का 21 वर्ष का इंतजार खत्म करने वाली मीराबाई चानू ने 49 किलो वर्ग में रजत पदक जीता है। इस जीत से देशवाली गदगद हैं। कंगना रनौत मीराबाई चानू को बधाई देते हुए लिखा- झंडा गाड़ने के लिए शुक्रिया। 

वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने भी मीराबाई चानू को रजत पदक जीतने पर बधाई दी है। पीएम ने लिखा- 'इससे भव्य खेल आयोजन की इससे सुखद शुरुआत नहीं हो सकती थी। मीराबाई चानू के शानदार प्रदर्शन से भारत उत्साहित है। वेटलिफ्टिंग में रजत पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई। उनकी सफलता हर भारतीय को प्रेरित करती है।'

गौरतलब है कि पांच साल पहले रियो में मीराबाई को हार का सामना करना पड़ा था। उस वक्त अपनी नाकामी की वजह से मीराबाई रो पड़ी थीं। इस ऐतिहासिक जीत से भारत पदक तालिका में अभी दूसरे स्थान पर पहुंच गया। देश ने यह उपलब्धि पहले कभी हासिल नहीं की थी। मणिपुर की 26 साल की वेटलिफ्टर ने कुल 202 किग्रा (87 किग्रा + 115 किग्रा) से कर्णम मल्लेश्वरी के 2000 सिडनी ओलंपिक में कांस्य पदक से बेहतर प्रदर्शन किया। 

Web Title: Kangana Ranaut congratulates Mirabai Chanu for winning India first medal in Tokyo Olympics

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे