जावेद अख्तर केस में कंगना को आना पड़ा अदालत, दाखिल की काउन्टर याचिका

By वैशाली कुमारी | Published: September 20, 2021 03:50 PM2021-09-20T15:50:17+5:302021-09-20T15:52:39+5:30

इस पूरे विवाद मे कंगना ने जावेद अख्तर पर काउंटर याचिका दाखिल की है। कंगना ने याचिका दाखिल करते हुए जावेद अख्तर पर जबरन वसूली, निजता का हनन समेत कई सारे आरोप लगाए हैं। 

Kangana had to come to court in Javed Akhtar case, filed a counter petition | जावेद अख्तर केस में कंगना को आना पड़ा अदालत, दाखिल की काउन्टर याचिका

कंगना रनौत

Highlights अदालत ने सुनवाई को 1 अक्टूबर के लिए टाल दिया हैकंगना ने ट्रांसफर ऑफ एप्लीकेशन दायर किया है जिस पर सुनवाई 15 नवंबर को होगी

गीतकार जावेद अख्तर द्वारा दायर मानहानि के केस में अभिनेत्री कंगना रनौत के आज अंधेरी की अदालत में पहुंचने की खबर सामने आई है। दरअसल कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान साफ कर दिया था कि अगर 20 सितंबर 2021 को अभिनेत्री कंगना कोर्ट में पेश नहीं होती हैं तो उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया जाएगा। आखिरकार सोमवार को अभिनेत्री को अदालत में हाजिर होना पड़ा। 

इस पूरे विवाद मे कंगना ने जावेद अख्तर पर काउंटर याचिका दाखिल की है। कंगना ने याचिका दाखिल करते हुए जावेद अख्तर पर जबरन वसूली, निजता का हनन समेत कई सारे आरोप लगाए हैं। 

इसके बाद अदालत ने सुनवाई को 1 अक्टूबर के लिए टाल दिया है। कंगना ने ट्रांसफर ऑफ एप्लीकेशन दायर किया है जिस पर सुनवाई 15 नवंबर को होगी। 

वही कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी ने दलील देते हुए कहा कि जब यह मामला जमानती होती है तो कंगना का रोजाना अदालत आना क्यों जरूरी है। कंगना के वकील ने कोरोनावायरस के लक्षण का कारण देते हुए कुछ दिनों की छूट पाने की याचिका की थी कोर्ट ने राहत देते हुए इसकी सुनवाई 20 सितंबर तक के लिए टाल दी थी। 

रिजवान सिद्दीकी के जरिए दाखिल अपील में कंगना ने दावा किया कि अंधेरी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की कोर्ट ने स्वतंत्र रूप से गवाहों से पूछताछ नहीं की है बल्कि पुलिस की रिपोर्ट पर भरोसा करके कार्रवाई शुरू कर दी हैं। 

वहीं जावेद अख्तर ने टेलीविजन इंटरव्यू में कंगना के खिलाफ मानहानिकारक और निराधार टिप्पणी करने के लिए नवंबर 2020 में मजिस्ट्रेट के समक्ष कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। 

अदालत ने दिसंबर में जो पुलिस को जांच के निर्देश दिए हैं पुलिस ने रिपोर्ट में कहा कि अपराध हुआ था और आगे जांच की जरूरत है। इस पर अदालत ने कंगना  के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू की और फरवरी 2021 में उन्हें सम्मन जारी किया लेकिन इसके बाद से कंगना कोर्ट में हाजिर ही नहीं हो रही थी।

Web Title: Kangana had to come to court in Javed Akhtar case, filed a counter petition

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे