लोगों की हिम्मत बढ़ाने के लिए कमल हासन ने गाया एक आशावादी गाना, कई बड़े साउथ स्टार्स ने दिया साथ

By भाषा | Published: April 22, 2020 04:31 PM2020-04-22T16:31:09+5:302020-04-22T16:31:09+5:30

यह गीत लिखने के साथ हसन ने इसे गाया भी है। हसन के कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार "अरीवम अनबम" (ज्ञान और प्यार) शीर्षक वाला यह गीत बृहस्पतिवार को रिलीज किया जाएगा।       

Kamal Haasan pens song of hope during COVID-19 lockdown | लोगों की हिम्मत बढ़ाने के लिए कमल हासन ने गाया एक आशावादी गाना, कई बड़े साउथ स्टार्स ने दिया साथ

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsकमल हसन के इस गीत को संगीतकार शंकर महादेवन, युवान शंकर राजा, आर अनिरुद्ध, संगीतकार बॉम्बे जयश्री, अभिनेता सिद्धार्थ, एंड्रिया और श्रुति हासन ने अपनी आवाज़ दी है। कमल हसन मानते हैं कि कलाकार अमेशा आशा की किरण बनकर उभरते हैं।

कोविड-19 महामारी को विषय बनाकर दिग्गज अभिनेता कमल हसन द्वारा लिखे गए गीत को देश के जाने-माने सितारों ने अपनी आवाज दी है। कमल हसन मानते हैं कि कलाकार अमेशा आशा की किरण बनकर उभरते हैं। कमल हसन के इस गीत को संगीतकार शंकर महादेवन, युवान शंकर राजा, आर अनिरुद्ध, संगीतकार बॉम्बे जयश्री, अभिनेता सिद्धार्थ, एंड्रिया और श्रुति हासन ने अपनी आवाज़ दी है। यह गीत लिखने के साथ हसन ने इसे गाया भी है। हसन के कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार "अरीवम अनबम" (ज्ञान और प्यार) शीर्षक वाला यह गीत बृहस्पतिवार को रिलीज किया जाएगा।       

विज्ञप्ति में कहा गया है, "कमल हासन द्वारा लिखा गया गीत लोगों में आशा और सद्भावना का संचार करेगा। लोगों को यह विश्वास दिलाएगा कि हम एक देश के रूप में इस आपदा को झेल सकते हैं।" विज्ञप्ति की मानें तो जिन्होंने भी इस गीत में सहयोग किया वे सभी अलग-अलग स्थानों से शूटिंग कर रहे थे और तकनीकी टीम की मदद से इसे एक गीत के रुप में पेश किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, "कलाकार हमेशा आशा के बीज बोते हैं। यह गीत हमें इस कठिन दौर को पार करने की ताकत देगा।" जिब्रान ने इस गीत का संगीत तैयार किया है और वह इसे बृहस्पतिवार को जूम एप पर हसन के साथ रिलीज करेंगे।  वीडियो में संगीतकार देवी श्री प्रसाद, सिड श्रीराम, लिडियन और मुगेन राव भी हैं। 

Web Title: Kamal Haasan pens song of hope during COVID-19 lockdown

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे