काजोल दिखीं लाल साड़ी में बेहद खूबसुरत, दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंचकर माँ दुर्गा से लिया आशीर्वाद

By वैशाली कुमारी | Published: October 12, 2021 09:37 PM2021-10-12T21:37:03+5:302021-10-12T21:42:24+5:30

काजोल ने महा सप्तमी के अवसर पर नॉर्थ मुंबई दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा में शामिल हुई। काजोल ने पंडाल में जाकर मां दुर्गा की पूजा की और आशीर्वाद लिया।

Kajol looked very beautiful in red sari, reached Durga Puja pandal | काजोल दिखीं लाल साड़ी में बेहद खूबसुरत, दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंचकर माँ दुर्गा से लिया आशीर्वाद

काजोल

Highlightsअभिनेत्री शरबानी मुखर्जी इसके मुख्य आयोजनकर्ताओं में शामिल हैंयहां पर काजोल, रानी मुखर्जी, अयान मुखर्जी जैसे मुखर्जी परिवार के तमाम लोग दर्शन के लिए आते हैं

मंगलवार को बॉलीवुड की अभिनेत्री काजोल ने महा सप्तमी के अवसर पर नॉर्थ मुंबई दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा में शामिल हुई। काजोल ने पंडाल में जाकर मां दुर्गा की पूजा की और आशीर्वाद लिया। इस पांडाल में दुर्गा पूजा का आयोजन काजोल के चाचा और पूर्व अभिनेता देब मुखर्जी और उनका पूरा परिवार करता है इस पंडाल में दुर्गा पूजा का आयोजन पिछले 7 दशकों से होता चला आ रहा है।

दुर्गा पूजा के महत्वपूर्ण दिन महा सप्तमी को काजोल पारंपरिक परिधान में इस दुर्गा पूजा पंडाल में नजर आए पंडाल में देर तक उन्होंने पूजा-पाठ किया उसके बाद अपने सगे संबंधियों से मुलाकात की गौरतलब है कि रिश्तेदार देव मुखर्जी और सुभाष मुखर्जी से काफी देर तक बात करने वाली काजोल भावुक हो गए थे बाबू खोकर काजोल की आंखों से आंसू निकल ही पड़े और ये आंसू कैमरे में कैद हो गए।

बीते कई दशक से मुंबई के नाथ मुंबई दुर्गा पूजा समिति द्वारा भव्य तरीके से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है इसकी मुख्य आयोजकों में अभिनेत्री काजोल के चाचा और मुखर्जी परिवार शामिल है इसके मुख्य आयोजकों में मुखर्जी परिवार शामिल हैं। अभिनेता देब मुखर्जी (अयान मुखर्जी के पिता) और बॉर्डर जैसी फिल्म में काम कर चुकीं हैं। अभिनेत्री शरबानी मुखर्जी (काजोल व रानी मुखर्जी की कजिन) इसके मुख्य आयोजनकर्ताओं में शामिल हैं। यहां पर काजोल, रानी मुखर्जी, अयान मुखर्जी जैसे मुखर्जी परिवार के तमाम लोग दर्शन के लिए आते हैं।

Web Title: Kajol looked very beautiful in red sari, reached Durga Puja pandal

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे