ट्रंप और पीएम मोदी के सामने कैलाश खेर देंगे जबरदस्त परफॉर्मेंस, लगाएंगे 'जय जय कारा'

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: February 22, 2020 09:37 AM2020-02-22T09:37:33+5:302020-02-22T09:37:33+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने कैलाश खेर 'जय-जय कारा, जय-जय कारा स्वामी देना साथ हमारा' गीत से परफॉर्मेंस की शुरुआत करेंगे।

kailash kher wants donald trump to dance on this song | ट्रंप और पीएम मोदी के सामने कैलाश खेर देंगे जबरदस्त परफॉर्मेंस, लगाएंगे 'जय जय कारा'

ट्रंप और पीएम मोदी के सामने कैलाश खेर देंगे जबरदस्त परफॉर्मेंस, लगाएंगे 'जय जय कारा'

Highlights24 फरवरी भारत के लिए एक महत्वपूर्ण दिन होने वाला है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पहली बार भारत दौरे पर आ रहे हैं ट्रंप अहमदाबाद में लैंड करेंगे।

24 फरवरी भारत के लिए एक महत्वपूर्ण दिन होने वाला है क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पहली बार भारत दौरे पर आ रहे हैं ट्रंप अहमदाबाद में लैंड करेंगे। यहां उनके वेलकम की पूरी तैयारी हो चुकी हैं। ट्रंप के स्वागत के लिए सिंगर कैलाश खेर गाना गाने जा रहे हैं। ऐसे में कैलाश खेन ने उनके स्वागत के लिए स्पेशल परफॉरमेंस भी तैयार की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने कैलाश खेर 'जय-जय कारा, जय-जय कारा स्वामी देना साथ हमारा' गीत से परफॉर्मेंस की शुरुआत करेंगे। 

कैलाश खेर, ट्रम्प के स्वागत में नमस्ते नाम का गाना गाने वाले हैं। अपनी परफॉरमेंस के बारे में बात करते हुए कैलाश ने बताया, 'जय जयकारा स्वामी देना साथ हमारा' गाने से परफॉर्मेंस की शुरुआत होगी और 'अगड़ बम-बम लहरी' से इसकी समाप्ति होगी। आगे कैलाश ने ट्रम्प को नचाने की बात कही। उन्होंने कहा, 'मेरा बस चले तो मैं इसी गाने (अगड़ बम-बम लहरी) पर उनको (ट्रम्प) भी नचाऊं।

कैलाश खेर गुजरात के अहमदाबाद में स्थित मोटेरा स्टेडियम में अपनी परफॉर्मेंस देने वाले हैं। ये भारत के सबसे बड़े स्टेडियमों में से एक है, जिसमें 1.25 लाख लोग शामिल होंगे। ये 22 किलोमीटर लम्बा रोड शो होने वाला है। ट्रंप 2 दिन के लिए भारत में रहने वाले हैं। इस दौरान  वह ताज महल भी घूमने जाएंगे।
 

Web Title: kailash kher wants donald trump to dance on this song

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे