कादर खान की हालत गंभीर, अमिताभ बच्चन ने की सलामती की दुआ

By भाषा | Published: December 28, 2018 07:06 PM2018-12-28T19:06:27+5:302018-12-28T19:06:27+5:30

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर कादर खान की सलामती और जल्द सेहतमंद होने की दुआ की है। बच्चन ने ट्वीट किया, ‘‘ कादर खान...बेहद क्षमतावान लेखक और अभिनेता...अस्पताल में भर्ती हैं.

Kader Khan Reportedly Hospitalised In Canada, Amitabh Bachchan Tweets | कादर खान की हालत गंभीर, अमिताभ बच्चन ने की सलामती की दुआ

कादर खान की हालत गंभीर, अमिताभ बच्चन ने की सलामती की दुआ

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और लेखक कादर खान को कनाडा में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया की खबरों से यह जानकारी मिली है। खबरों के अनुसार 81 वर्षीय अभिनेता को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें नियमित वेंटिलेटर से हटाकर बीआईपीएपी वेटिंलेंटर पर रखा है। 

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर खान की सलामती और जल्द सेहतमंद होने की दुआ की है। बच्चन ने ट्वीट किया, ‘‘ कादर खान...बेहद क्षमतावान लेखक और अभिनेता...अस्पताल में भर्ती हैं....उनकी सलामती और सेहतमंद होने के लिए प्रार्थना और दुआ करता हूं...उन्हें मंच पर प्रदर्शन करते हुए देखा है। उन्होंने मेरी फिल्मों के संवाद भी लिखे हैं। बेहतरीन इंसान और ज्यादातर लोगों को नहीं पता होगा, वह गणित भी पढ़ाते हैं।' 




बच्चन और खान ने कई फिल्मों में साथ किया है। इनमें ‘ दो और दो पांच’, ‘ मुकद्दर का सिकंदर’, ‘मिस्टर नटवरलाल’, ‘सुहाग’ ‘कुली’ और ‘शहंशाह’ शामिल हैं। 


खान का जन्म 22 अक्टूबर, 1937 को काबुल में हुआ। उन्होंने 1973 में ‘दाग’ फिल्म से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। इसमें राजेश खन्ना मुख्य भूमिका में थे। इससे पहले वह रणधीर कपूर और जया बच्चन की फिल्म ‘जवानी-दिवानी’ के लिए संवाद लिख चुके थे। 

एक पटकथा लेखक के तौर पर खान ने मनमोहन देसाई और प्रकाश मेहरा के साथ कई फिल्में लिखी। उन्होंने देसाई के साथ मिलकर ‘ धर्म वीर’, ‘गंगा जमुना सरस्वती, ‘कुली’ ‘देश प्रेमी’, 'सुहाग' ‘अमर अकबर एंथनी’ और मेहरा के साथ ‘ज्वालामुखी’, ‘ शराबी’, ‘लावारिस’ और ‘मुकद्दर का सिकंदर’ जैसी फिल्में लिखी। 

खान ने ‘कुली नंबर 1’, ‘ मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘कर्मा’, ‘सल्तनत’ जैसी फिल्मों के संवाद लिखे।वह अब तक करीब 300 फिल्मों में काम कर चुके हैं और 250 से ज्यादा फिल्मों के संवाद लिख चुके हैं। 

Web Title: Kader Khan Reportedly Hospitalised In Canada, Amitabh Bachchan Tweets

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे