कादर खान के 5 बेस्ट डायलॉग, राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, गोविंदा को दी थीं तालीबटोर पंचलाइनें

By धीरज पाल | Published: January 1, 2019 01:11 PM2019-01-01T13:11:37+5:302019-01-01T13:28:05+5:30

कादर खान ने कुली नंबर वन, हम, दुल्हे राजा, कुली , तकदीरवाला, आंखे, याराना, भाई, मुकद्दर का सिंकदर, घर संसार, हसीना मान जाएगी जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया।

kader khan death 5 best dialogues of kader khan govinda amitabh bachchan rajesh khanna | कादर खान के 5 बेस्ट डायलॉग, राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, गोविंदा को दी थीं तालीबटोर पंचलाइनें

कादर खान का एक जनवरी 2019 को कनाडा में निधन हो गया। (फाइल फोटो)

लंबे समय से बीमारियों से जुझ रहे हिंदी सिनेमा के महान अभिनेता कादर खान का देर रात निधन हो गया। कादर खान पिछले कई सालों से बीमार चल रहें थे और पिछले काफी दिनों से कनाडा के एक अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनका निधन हो गया। वो 81 साल के थे। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। कादर खान का जन्म 22 अक्टूबर 1937 में अफगानिस्तान के काबुल शहर में हुआ। कादर खान ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों में काम किया। लोग कादर खान की आवाज, अंदाज और उनके शानदार कला के दीवाने थे।

कादर खान ने अपने फिल्मी करियर में 300 से अधिक फिल्मों में काम किया। उन्होंने बतौर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, स्क्रीन राइटर और अभिनेता के रूप में काम किया। कादर खान ने अपने फिल्मों में लोगों को जितना हंसाया है उतना लोगों को रुलाया भी है। उन्होंने गोविंदा के साथ अधिक फिल्में की थी। कादर खान ने साल 1973 में एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट के रुप में काम किया था और इसके बाद उन्होंने साल 1973 में राजेश खन्ना की स्टारर फिल्म दाग से बॉलीवुड में काम कदम रखा था 

कादर खान ने कुली नंबर वन, हम, दुल्हे राजा, कुली , तकदीरवाला, आंखे, याराना, भाई, मुकद्दर का सिंकदर, घर संसार, हसीना मान जाएगी जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया। उन्होंने फिल्मों में कई किरदार निभाएं। कई फिल्मों में उन्होंने बाप का किरदार निभाया तो कई फिल्मों में खलनायक का किरदार निभाया। हर किरदार में उन्हें लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया। 

आइए ऐसे मौके पर उनके फिल्मों के कुछ बेहतरी डॉयलॉग थे जो हमेशा के लिए सदाबहार हो गए...

1- यह डॉयलॉग फिल्म कानून अपना-अपना का है। इस फिल्म में कादर खान के साथ अभिनेता दिलीप कुमार भी थे। 

2- यह डॉयलॉग फिल्म दरिया दिल का है।

3- यह डॉयलॉग फिल्म कर्ज चुकाना है का है। इस फिल्म में जूही चावला और गोविंदा थे। 

4- ये हैं कुछ शानदार डॉयलॉग...

5- यह डॉयलॉग फिल्म जैसी करनी वैसी भरनी का है। 

 

English summary :
Bollywood Veteran Comedian actor and writer kader khan all time best dialogues Kader Khan worked in more than 300 films in his film career. He worked as Director, Producer, Screen Writer and Actor. Kader Khan has also lumped as many people as he laughed in his films.


Web Title: kader khan death 5 best dialogues of kader khan govinda amitabh bachchan rajesh khanna

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे