OTT पर 299 या 499 रुपये में उपलब्ध नहीं होना चाहते जॉन अब्राहम, जानिए क्या है वजह
By मनाली रस्तोगी | Published: June 22, 2022 04:40 PM2022-06-22T16:40:04+5:302022-06-22T16:42:10+5:30
जॉन अब्राहम की अगली फिल्म एक विलेन रिटर्न्स 29 जुलाई को रिलीज होने वाली है। इसे पहले 8 जुलाई 2022 को रिलीज किया जाना था। फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है, जिन्होंने 2014 की फिल्म एक विलेन का निर्देशन भी किया था।

OTT पर 299 या 499 रुपये में उपलब्ध नहीं होना चाहते जॉन अब्राहम, जानिए क्या है वजह
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' को प्रमोट करने में काफी बिजी हैं। इस फिल्म में जॉन के अलावा तारा सुतारिया, अर्जुन कपूर और दिशा पाटनी मुख्य भूमिका में हैं। इस एक्शन थ्रिल्लड मूवी को एकता कपूर की बालाजी मोशन पिक्चर्स और भूषन कुमार की टी सीरीज ने प्रोड्यूस किया है।
वहीं, एक ताजा इंटरव्यू में जॉन ने बताया कि वो क्यों चाहते थे कि उनकी फिल्म अटैक पार्ट 1 ओटीटी पर रिलीज न होकर बड़े परदे पर रिलीज हो। बता दें कि जॉन अब्राहम एक एक्टर एक साथ-साथ एक प्रोड्यूसर भी हैं। मगर उन्हें बतौर प्रोड्यूसर ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पसंद है। Etimes को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने कहा, "एक निर्माता के रूप में मुझे ओटीटी स्पेस पसंद है। मैं इस माध्यम के लिए फिल्में बनाना और उसे दर्शकों के सामने पेश करना पसंद करूंगा। लेकिन एक अभिनेता के रूप में मैं बहुत स्पष्ट हूं कि मैं बड़े पर्दे पर आना चाहता हूं।"
जॉन अब्राहम ने कहा कि उनको 299 रुपये या 499 रुपये महीने का भुगतान करके घर की टीवी स्क्रीन पर उन्हें देखने का विचार पसंद नहीं आया। उन्होंने कहा कि अगर घर में कोई उनकी फिल्म बीच में ही देखना बंद कर देता है तो उन्हें बुरा लगेगा। उन्होंने कहा कि वह बड़े पर्दे के हीरो हैं और वहीं रहना चाहते हैं।
जॉन अब्राहम ने कहा, "मैं बड़े पर्दे का हीरो हूं और मैं वहीं दिखना चाहता हूं। इस समय मैं ऐसी फिल्में करूंगा जो बड़े पर्दे के अनुकूल हों। मुझे यह आपत्तिजनक लगेगा अगर कोई मेरी फिल्म को बीच में ही टैबलेट पर बंद कर देता है क्योंकि उन्हें वॉशरूम जाने की जरूरत होती है। साथ ही मैं 299 रुपये या 499 रुपये में उपलब्ध नहीं होना चाहूंगा। मुझे इससे समस्या है।"
बताते चलें कि जॉन की अगली फिल्म एक विलेन रिटर्न्स 29 जुलाई को रिलीज होने वाली है। इसे पहले 8 जुलाई 2022 को रिलीज किया जाना था। फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है, जिन्होंने 2014 की फिल्म एक विलेन का निर्देशन भी किया था।