जॉन अब्राहम ने सुनाई इमोशनल कविता, कहा- 'मंदिर और मस्जिद हैं बंद, खुली राशन की दुकान है.. मेरा भारत महान है'

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: April 20, 2020 11:19 AM2020-04-20T11:19:17+5:302020-04-20T11:19:17+5:30

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में इमोशनल जॉन अब्राहम एक कविता पढ़ रहे हैं

john abraham recites heartfelt poem mera bharat mahaan | जॉन अब्राहम ने सुनाई इमोशनल कविता, कहा- 'मंदिर और मस्जिद हैं बंद, खुली राशन की दुकान है.. मेरा भारत महान है'

फाइल फोटो

Highlights सेलेब्स हर तरह से लोगों की मदद कर रहे हैं साथ ही वह लोगों को हर तरह से आगाह करते भी नजर आ रहे हैं।जॉन अब्राहम की एक कविता सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

देश इस वक्त कोरोना के प्रकोप को बुरी तरह से झेल रहा है। इस कहर से निकलने का भरसक प्रयास किया जा रहा है। 3 मई तक के लिए लॉकडाउन का एलान भी कर दिया गया है। ऐसे में राज्य केंद्र सरकार मिलकर कोरोना के खिलाफ लोगों की कोरोना के खिलाफ मदद कर रही है। बॉलीवुड सेलेब्स भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं। सेलेब्स हर तरह से लोगों की मदद कर रहे हैं साथ ही वह लोगों को हर तरह से आगाह करते भी नजर आ रहे हैं। ऐसे में जॉन अब्राहम की एक कविता सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

इस वीडियो में इमोशनल जॉन अब्राहम एक कविता पढ़ रहे हैं। इस कविता में एक्टर ने फ्रंटलाइन वर्कर्स, पुलिस और कोरोना वायरस क्राइसेस से लड़ने में मदद करने वाले अन्य सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया है। इस कविता को फिल्म सत्यमेव जयते के डायरेक्टर मिलाप जवेरी ने लिखा है। इसको सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाने वाले हैं।

इस वीडियो में जॉन कहते हैं कि आज सड़कें हैं लावारिस, घर पे बैठा इंसान है, जहां खेलते थे सब बच्चे, अब खाली वो मैदान है। मंदिर और मस्जिद हैं बंद, खुली राशन की दुकान है। हौसला है फिर भी दिलों में, क्योंकि मेरा भारत महान है।'


 जॉन ने बताया, 'जब मिलाप मेरे पास ये आईडिया लेकर आए, मुझे समझ आ गया था कि मुझे ये करना ही है। मैं लोगों को इस बात को बताने में योगदान देना चाहता था कि हम सभी आज कितने ताकतवर हो गए हैं। साथ ही मैं उन लोगों का शुक्रिया करना चाहता था जो दूसरों की मदद कर रहे हैं। इस गोबल खतरे के खिलाफ साथ खड़े हैं और ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम एक-दूसरे को प्रेरणा दें। मैं इस वीडियो के जरिए बताना चाहता हूं कि हम सब इससे जीतने में कामयाब जरूर होंगे।

दो मिनट 20 सेकेंड के इस वीडियो को आम सोशल मीडिया यूजर्स के साथ ही सितारे भी काफी पसंद कर रहे हैं। जॉन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर छा गया है। इस वीडियो की हर कोई तारीफ कर रहा है।
 

Web Title: john abraham recites heartfelt poem mera bharat mahaan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे