Pagalpanti Review:मैडनेस ने भरी से जॉन अब्राहम की फिल्म पागलपंती, दिखी कमजोर स्क्रिप्टिंग

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: November 22, 2019 01:49 PM2019-11-22T13:49:59+5:302019-11-22T13:49:59+5:30

जॉन अब्राहम अब इस बार एक कॉमेडी फिल्म के जरिए फैंस से रूबरू हुए हैं। आइए जानते हैं फिल्म पागलपंती को किसने कितने स्टार दिए हैं।

john abraham pagalpanti movie review in hindi | Pagalpanti Review:मैडनेस ने भरी से जॉन अब्राहम की फिल्म पागलपंती, दिखी कमजोर स्क्रिप्टिंग

Pagalpanti Review:मैडनेस ने भरी से जॉन अब्राहम की फिल्म पागलपंती, दिखी कमजोर स्क्रिप्टिंग

फिल्म - पागलपंती
स्टारकास्ट - अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, इलियाना डिक्रूज, उर्वशी रौतेला, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, अरशद वारसी, 
सौरभ शुक्ला
निर्देशक - अनीस बाज्मी
रेटिंग -2.5/5 स्टारफिल्म में कुछ ऐसे डायलॉग भी पेश किए गए हैं जो आपको हंसने पर मजबूर करेंगे, लेकिन फिर भी फिल्म कहीं ना कहीं फैंस को हंसाने में असफल हुई है।

डायरेक्टर अनीस बज्मी की फिल्म पागलपंती आज पर्दे पर रिलीज हो गई है। फिल्म में अनिल कपूर, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, सौरभ शुक्ला, जॉन अब्राहम, इलियाना डिक्रूज, कृति खरबंदा, उर्वशी रौतेला जैसे स्टार कास्ट हैं। फिल्म एक एक्शन कॉमेडी है। यही कारण है कि फिल्म में जबदस्त एक्शन को डोज पेश किया गया है। ज

फिल्म में कुछ ऐसे डायलॉग भी पेश किए गए हैं जो आपको हंसने पर मजबूर करेंगे, लेकिन फिर भी फिल्म कहीं ना कहीं फैंस को हंसाने में असफल हुई है।आइए जानते हैं कैसी है फिल्म-

फिल्म की कहानी 

फिल्म की कहानी शुरू होती है गैंगस्टर राजा (सौरभ शुक्ला) और वाईफाई भाई (अनिल कपूर) से जो अपने नुकसान की भरपाई करने के लिए राज किशोर (जॉन अब्राहम), राज के दोस्त जंकी (अरशद वारसी) और चंदू (पुलकित सम्राट) को हायर करते हैं। ये तीनों ही अपनी बदकिस्मती के कारण लगातार मुसीबतों में घिरते चले जाते हैं और यहीं से शुरू होता है पागलपंती का सफर।

एक्टिंग

बाटली हाउस जैसी सीरियस फिल्म करने के बाद जॉन अब्राहम इस कॉमेडी फिल्म में नजर आए हैं। वह फिल्म में कुछ कुछ सीन्स में हंसाने में मजबूर हुए हैं। लेकिन जितनी उम्मीद जॉन से की जाती है उससे वह परे नजर आए हैं।  वेलकम  और वेलकम बैक के बाद अनिल कपूर एक बार फिर से गैंगस्टर के किरदार से छा गए हैं। अरशद वारसी ने शानदार एक्टिंग पेश की है। सौरभ शुक्ला ने अपनी शानदार एक्टिंग पेश की है। पुलकित भी काफी हद तक न्याय करते नजर आए हैं। एक्ट्रेस की बात करें तो वह केवल ग्लैमरस बिखेरती नजर आई हैं।

डायरेक्शन

निर्देशक अनीस बज्मी ने बहुत कुछ दिखाने की कोशिश की है। लेकिन इस कारण से ऑडियन्स कंफ्यूस हो सकती है।कुछ सीन्स आपको इतना कंफ्यूस कर सकते हैं कि उनको देखकर लगेगा कि उनको फिल्म में क्यों डाला गया है। फिल्म में हंसी के तड़के साथ बोरिंग का मसाला भी है। फिल्म की स्क्रिप्ट काफी कमजोर है।

Web Title: john abraham pagalpanti movie review in hindi

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे