सुसाइड से पहले जिया खान ने सूरज पंचोली के नाम लिखा था नोट, जानिए मौत से पहले क्या हुआ था

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 3, 2021 11:09 AM2021-06-03T11:09:56+5:302021-06-03T11:12:43+5:30

जिया ने जब मौत को गले लगाया तब वह महज 25 साल की थीं। हालांकि, तब तक उन्होंने इंडस्ट्री में एक खास पहचान हासिल कर ली थी। जिया ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'निशब्द' से की थी।

Jiah Khan wrote note to suraj pancholi before suicide | सुसाइड से पहले जिया खान ने सूरज पंचोली के नाम लिखा था नोट, जानिए मौत से पहले क्या हुआ था

सुसाइड से पहले जिया खान ने सूरज पंचोली के नाम लिखा था नोट, जानिए मौत से पहले क्या हुआ था

Highlightsजिया का असली नाम नफीसा रिजवी खान थाजिया की मौत से एक घंटे पहले सूरज ने जिया को 10 मैसेज किएइसके एक घंटे बाद ही जिया खान का शव पंखे से लटका पाया गया

जिया खान ने 3 जून 2013 को सुसाइड कर लिया था। जिया का शव पंखे से लटका पाया गया था। हालांकि ये अभी पहेली बनी हुई है कि आखिर जिया खान ने आपनी जान क्यों ले ली। जबकि उनका बॉलीवुड में एक लंबा करियर बाकी था। 

जिया ने अमिताभ बच्चन के साथ किया था डेब्यू

जिया का असली नाम नफीसा रिजवी खान था। जिया ने जब मौत को गले लगाया तब वह महज 25 साल की थीं। हालांकि, तब तक उन्होंने इंडस्ट्री में एक खास पहचान हासिल कर ली थी। जिया ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'निशब्द' से की थी।
 

मौत से पहले सूरज पंचोली को 10 मैसेज किए थे

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जिया की मौत से एक घंटे पहले सूरज ने जिया को 10 मैसेज किए। जिसमें गालियों का प्रयोग किया गया था। सीबीआई की चार्जशीट के अनुसार, सुसाइड वाले दिन जिया, सूरज को लगातार फोन और मैसेज कर रही थी लेकिन सूरज ने कोई जवाब नहीं दिया और वह गुस्सा होकर घर चली गईं। 

इसके बाद सूरज ने जब जिया को फोन किया तो उन्होंने फोन ही नहीं उठाया। इसके बाद सूरज ने उन्हें गाली गलौज वाले 10 मैसेज भेजे थे। इसके एक घंटे बाद ही जिया खान का शव पंखे से लटका पाया गया। जिया के घर से सूरज पंचोली को संबोधित एक नोट भी मिला। 

सूरज पंचोली के नाम जिया का नोट
जिया ने अपने लेटर में लिखा था, 'तुमने मुझे दर्द के सिवा कुछ भी नहीं दिया। मैंने तो सिर्फ और सिर्फ तुमसे ही प्यार किया था, लेकिन बदले में तुमने मुझे क्या दी, बस तन्हाई। कभी ऐसे भी दिन थे जब मैं अपना सबकुछ तुम्हारे साथ देखती थी। उम्मीद थी कि दोनों साथ होंगे, लेकिन तुमने सारे सपने चूर-चूर कर दिए। 

Web Title: Jiah Khan wrote note to suraj pancholi before suicide

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे