Jayalalithaa biopic Thalaivi: कंगना रनौत के साथ दिखेंगे अरविंद स्वामी, करेंगे ये रोल

By भाषा | Published: October 5, 2019 04:06 PM2019-10-05T16:06:04+5:302019-10-05T16:06:04+5:30

जे जयललिता के जीवन की कहानी अभिनेता-राजनेता एमजी रामचंद्रन यानी MGR के उल्लेख के बिना अधूरी होगी।

jayalalithaa biopic thalaivi arvind swami to play mgr in kangana ranauts jayalalithaa biopic thalaivi | Jayalalithaa biopic Thalaivi: कंगना रनौत के साथ दिखेंगे अरविंद स्वामी, करेंगे ये रोल

Jayalalithaa biopic Thalaivi: कंगना रनौत के साथ दिखेंगे अरविंद स्वामी, करेंगे ये रोल

Highlights दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता अरविंद स्वामी तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललतिता के जीवन पर आधारित फिल्म (बायोपिक) में एम जी रामचंद्रन (एमजीआर) की भूमिका निभाएंगे। कंगना रनौत जयललिता का किरदार निभाएंगी।

 दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता अरविंद स्वामी तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललतिता के जीवन पर आधारित फिल्म (बायोपिक) में एम जी रामचंद्रन (एमजीआर) की भूमिका निभाएंगे। वहीं, अदाकारा कंगना रनौत जयललिता का किरदार निभाएंगी।

तमिल में फिल्म का नाम "थलाइवी" और हिंदी में "जया" रखा गया है। फिल्म का निर्देशन दक्षिण भारतीय फिल्मों के शीर्ष फिल्मकारों में शुमार विजय करेंगे। जयललिता का दिल का दौरा पड़ने से पांच दिसंबर 2016 को निधन हो गया था। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने कहा, "एमजीआर और जयललिता ने 1965 से 1973 के बीच 28 फिल्मों में अभिनय किया था।’’

अभिनेता से नेता बने एमजीआर ने 1972 में द्रमुक से अलग होने के बाद अन्नाद्रमुक का गठन किया था, जो 1977 में राज्य में सत्ता में आई थी। वह लगातार 10 साल तक मुख्यमंत्री रहे थे। सूत्र ने कहा कि फिल्म निर्माताओं को एक ऐसे कलाकार की तलाश थी, जो अपनी भूमिका के साथ न्याय करने के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु में धाराप्रवाह हों।

अरविंद दोनों मानदंडों पर खरे उतरे हैं।" फिल्म की पटकथा "बाहुबली" और "मणिकर्णिका" की कहानी लिखने वाले के वी विजयेन्द्र प्रसाद ने लिखी है और इसका निर्माण 'विब्री और कर्मा मीडिया एंड इंटरटेनमेंट' के बैनर तले विष्णु प्रधान इंदूरी और शैलेश आर सिंह कर रहे हैं। निर्माताओं ने कहा कि स्वामी 15 नवबंर से फिल्म पर काम शुरू करेंगे। ।

Web Title: jayalalithaa biopic thalaivi arvind swami to play mgr in kangana ranauts jayalalithaa biopic thalaivi

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे