पिता के लिए भावुक हुए जावेद जाफरी, कहा- मेरे पिता को दर्शकों को हंसाना पसंद था

By भाषा | Published: July 27, 2020 09:26 PM2020-07-27T21:26:40+5:302020-07-27T21:26:40+5:30

अभिनेता जावेद जाफरी ने अपने पिता जगदीप को लेकर कहा कि उनके पास ऐसी क्षमता थी कि वह अपने अभिनय से समाज के किसी भी तबके से तुरंत जुड़ जाते थे

Javed Jaffrey opened up on his father Jagdeep | पिता के लिए भावुक हुए जावेद जाफरी, कहा- मेरे पिता को दर्शकों को हंसाना पसंद था

पिता के लिए भावुक हुए जावेद जाफरी, कहा- मेरे पिता को दर्शकों को हंसाना पसंद था

मुंबई। अभिनेता जावेद जाफरी का कहना है कि उनके पिता जगदीप के पास यह क्षमता थी कि वह अपने हास्य अभिनय से समाज के किसी भी तबके से तुरंत जुड़ जाते थे। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने पिता की यही खूबी काफी काफी पसंद है। 81 साल की उम्र में जगदीप का निधन इस महीने हुआ। भले ही औपचारिक तरीके से उन्होंने शिक्षा हासिल नहीं की थी लेकिन उन्हें कविता और इतिहास में काफी दिलचस्पी थी।

अपने पिता के शुरुआती संघर्ष को याद करते हुए जावेद ने पीटीआई-भाषा को बताया कि जगदीप भले युवावस्था में ही आजीविका के लिए सिनेमा की दुनिया में आ गए थे लेकिन उन्होंने इसमें ‘अपना पूरा ध्यान भी केंद्रित किया।’ जगदीप का वास्तविक नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था और उन्होंने बाल अभिनेता से लेकर मुख्य किरदार तक के रूप में काम किया। जावेद ने जगदीप से जुड़ा एक वाकया भी याद किया।

उन्होंने कहा कि एक बार एक फिल्म आलोचक ने उनके पिता के हास्य अभिनय को ‘भड़कीला और दिखावटी’ करार दिया जिससे उन्हें बुरा लगा लेकिन उनके पिता ने इस आलोचना को खारिज कर दिया। जगदीप ने कहा था, ‘‘देश में मेरे 80 फीसदी दर्शक वैसे हैं जो गरीबी में जीते हैं, ये आम लोग हैं और सिर्फ हंसना चाहते हैं। वे पेचीदा चीजें नहीं चाहते हैं और मैं उस आम व्यक्ति के लिए काम करता हूं।’’ जावेद ने साक्षात्कार में कहा, ‘‘ वे साधारण इंसान थे और उनका उद्देश्य दर्शकों को हंसाना था।’’

उन्होंने अपने पिता के जीवन के प्रति नजरिए को ‘आध्यात्मिक’ बताया। अभिनेता का कहना है कि उनके पिता कभी किसी के बारे में बुरा नहीं बोलते थे। ‘बुगी वुगी’ स्टार जावेद का कहना है कि उनके पिता को कविताओं और कहानियों में काफी दिलचस्पी थी और वह अपने बच्चों को बताया करते थे कि वह सआदत हसन मंटो, साहिर लुधियानवी और जावेद अख्तर के पिता एवं शायर जां निसार अख्तर जैसे लेखकों से मिल चुके हैं। जावेद के अनुसार उनके पिता को मिर्जा गालिब, फैज अहमद फैज और अन्य शायरों और कवियों की लेखनी काफी पसंद थी। भले ही वह पढ़े नहीं थे लेकिन हमेशा ज्ञान हासिल करने में लगे रहते थे।

Web Title: Javed Jaffrey opened up on his father Jagdeep

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे