बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले को लेकर जावेद अख्तर ने शेख हसीना पर बोला हमला- शर्म की बात है, अपनी निगरानी में ऐसा कैसे होने दे सकती हैं

By अनिल शर्मा | Published: October 19, 2021 08:49 AM2021-10-19T08:49:00+5:302021-10-19T11:24:57+5:30

जावेद अख्तर ने ट्विटर पर कहा, "जो कमजोर अल्पसंख्यकों को कुचलने की कोशिश कर रहे हैं, वे बदमाश, कायर और बीमार सांप्रदायिक हैं।"

javed akhtar tweet What is happening in bangala desh is a matter of great shame sheikh haseena | बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले को लेकर जावेद अख्तर ने शेख हसीना पर बोला हमला- शर्म की बात है, अपनी निगरानी में ऐसा कैसे होने दे सकती हैं

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले को लेकर जावेद अख्तर ने शेख हसीना पर बोला हमला- शर्म की बात है, अपनी निगरानी में ऐसा कैसे होने दे सकती हैं

Highlights बंगलादेश में जो हो रहा है वह बहुत ही शर्म की बात हैः जावेद अख्तरजावेद अख्तर ने कहा, जो कमजोर अल्पसंख्यकों को कुचलने की कोशिश कर रहे हैं, वे बदमाश और कायर हैं

मुंबईः बांग्लादेश में सांप्रदायिक हिंसा के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। हिंदुओं के मुख्य त्योहार दुर्गा पूजा पर 13 अक्टूबर से शुरू हुई हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में इस्कॉन मंदिर पर भी हमला किया गया था जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इस बीच बॉलीवुड के गीतकार जावेद अख्तर बांग्ला देश में हालिया सांप्रदायिक हिंसाओं को लेकर शेख हसीना सरकार की आलोचना की है।

जावेद अख्तर ने ट्विटर पर कहा, "जो कमजोर अल्पसंख्यकों को कुचलने की कोशिश कर रहे हैं, वे बदमाश, कायर और बीमार सांप्रदायिक हैं।" जावेद अख्तर ट्वीट में लिखा- बंगलादेश में जो हो रहा है वह बहुत ही शर्म की बात है। जो लोग एक कमजोर अल्पसंख्यक को कुचलने की कोशिश कर रहे हैं, वे बदमाश कायर और बीमार सांप्रदायिक हैं। धर्मनिरपेक्ष मूल्यों के लिए जानी जाने वाली शेख हसीना अपनी निगरानी में ऐसा कैसे होने दे सकती हैं?

गौरतलब है कि बांग्लादेश के नोआखली में भीड़ ने कथित तौर पर इस्कॉन मंदिर में तोड़फोड़ की, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। देश में पिछले एक हफ्ते में कई हमले हुए हैं। बांग्लादेश-स्वीडिश लेखिका तसलीमा नसरीन ने भी हमलों की निंदा की। तसलीमा ने  ट्विटर पर हसीना सरकार को निशाने पर लिया। ट्वीट में कहा- हसीना आज अपने भाई शेख रसेल की जयंती मना रही हैं, जब हजारों हिंदू अपने घरों को तोड़े जाने या जलाने के बाद बेघर हो गए हैं।

 दुर्गा पूजा पंडालों में हमले के बाद रविवार को रंगपुर के उपजिला पीरगंज में हिंदुओं के घरों को आग लगाने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उपद्रवियों ने 65 हिंदुओं के घरों को आग के हवाले कर दिया है। तसलीमा ने इसका वीडियो साझा करते हुए लिखा, पीरगंज, रंगपुर, बांग्लादेश में बीती रात। जिहादियों ने दो हिंदू गांवों को जला दिया। हसीना बांसुरी बजा रही थी।

इससे पहले हमले को लेकर तसलीमा ने कहा था कि बांग्लादेश का नया नाम जिहादिस्तान है। पूरे देश में जिहादियों द्वारा हिंदू पूजा पंडालों, मूर्तियों, मंदिरों, घरों, दुकानों में तोड़फोड़ की गई है। मीडिया को पीएम हसीना द्वारा हिंदू उत्पीड़न के बारे में चुप रहने के लिए कहा गया था। वह जिहादियों की मां और जिहादिस्तान की रानी रह चुकी हैं।

Web Title: javed akhtar tweet What is happening in bangala desh is a matter of great shame sheikh haseena

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे