AIMIM नेता के बयान पर भड़के जावेद अख्तर, बोले- तुम्हें 15 करोड़ मुसलमानों का ठेका...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: February 22, 2020 11:51 AM2020-02-22T11:51:22+5:302020-02-22T11:51:22+5:30

स्वरा भास्कर और राहुल महाजन के बाद अब गीतकार जावेद अख्तर ने वारिस पठान को फटकार लगाई है।

javed akhtar lashes out waris pathan | AIMIM नेता के बयान पर भड़के जावेद अख्तर, बोले- तुम्हें 15 करोड़ मुसलमानों का ठेका...

AIMIM नेता के बयान पर भड़के जावेद अख्तर, बोले- तुम्हें 15 करोड़ मुसलमानों का ठेका...

Highlightsअसदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता वारिस पठान ने बेहद विवादित बयान दिया है।बॉलीवुड की कई हस्तियां भी वारिस पठान को जमकर लताड़ लगा रही हैं।

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता वारिस पठान ने बेहद विवादित बयान दिया है। शनिवार (15 फरवरी) को कर्नाटक के एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिना हिंदू-मुस्लिम का नाम लिए कहा कि '100 करोड़ पर 15 करोड़ भारी पड़ेंगे।' उन्‍होंने कहा कि अगर आजादी दी नहीं जाती तो छीनना पड़ेगा। वारिस के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है, जिसके बाद सियासी बवाल मच गया है। एक तरफ जहां कई पार्टिया इसकी जमकर आलोचना कर रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड की कई हस्तियां भी वारिस पठान को जमकर लताड़ लगा रही हैं। स्वरा भास्कर और राहुल महाजन के बाद अब गीतकार जावेद अख्तर ने वारिस पठान को फटकार लगाई है।

जी न्यूज की खबर के अनुसार कोल्हापुर के एक कार्यक्रम में जावेद अख्तर ने वारिस पठान पर जमकर निशाना साधा है। जावेद ने वारिस को मुस्लिम लीग का मानसिकता वाला बताया है। जावेद ने यहां कहा है कि आजादी के बाद भी देश में मुस्लिम लीक की मानसिकता पूरी तरह से बदल गई थी  इसका उदाहरण वारिस पठान जैसे लोग हैं। तुम किसके नौकर हो... तुम्हें 15 करोड़ मुसलमानों का ठेका किसने दिया है?'

जानें पूरा मामला


मुंबई के भायखला से AIMIM विधायक वारिस पठान ने कहा, 'ईंट का जवाब पत्‍थर से देना हमने सीख लिया है। मगर इकट्ठा होकर चलना होगा। अगर आजादी दी नहीं जाती तो हमें छीनना पड़ेगा। वे कहते हैं कि हमने औरतों को आगे रखा है...अभी तो केवल शेरनियां बाहर निकली हैं तो तुम्‍हारे पसीने छूट गए। तुम समझ सकते हो कि अगर हम सब एक साथ आ गए तो क्‍या होगा। 15 करोड़ हैं लेकिन 100 (करोड़ हिंदू) के ऊपर भारी हैं। ये याद रख लेना।'

बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं जब वारिस अपने बयान के चलते सुर्ख़ियों में आए हैं। इससे पहले 5 फरवरी को उन्होंने कहा था कि उन्‍होंने मुंबई के नागपाड़ा इलाके में शाहीन बाग की तरह से विरोध प्रदर्शन आयोजित किया था। इस बयान के बाद सियासी गलियारों में काफी बवाल मचा था। वहीं, मुस्लिम मौलवियों ने भी वारिस पठान के इस बयान की काफी आलोचना की थी। 

इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने 2013 में कहा था कि हम (मुसलमान) 25 करोड़ हैं और तुम (हिंदू) 100 करोड़ हो, 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दो, देख लेंगे किसमें कितना दम है। अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'दुश्‍मन आज मजबूत हो रहा है कि क्‍योंकि हम बंटे हुए हैं। हमें न जीताओ कोई बात नहीं लेकिन हमें बीजेपी की जीत मंजूर नहीं है। यहां बीजेपी चुनाव न जीत पाए, इसको सुनिश्चित करना है।।। वे लोग मेरे खून के प्‍यासे हैं और उनके खिलाफ मुसलमान एक हो जाएं।'

Web Title: javed akhtar lashes out waris pathan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे