जावेद अख़्तर ने की ऐसी अपील सुनकर चौंक जाएंगे आप, कहा- देश की सारी मस्जिदों को बंद कर दिया जाए...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: March 31, 2020 02:33 PM2020-03-31T14:33:11+5:302020-03-31T14:58:18+5:30

सोमवार को जब दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीग-ए-जमात यानी मरकज़ में 2000 से ज्यादा लोगों के एक जलसे में शामिल होने की खबर आई तो प्रसाशन के होश उड़ृ गए

javed akhtar ask if kaaba and the mosque in madina can be closed down | जावेद अख़्तर ने की ऐसी अपील सुनकर चौंक जाएंगे आप, कहा- देश की सारी मस्जिदों को बंद कर दिया जाए...

फाइल फोटो

Highlightsबॉलीवुड लेखक जावेद अख्तर से भला कौन रूबरू नहीं है।जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं

दुनियाभर में कोराना वायरस का कहर फैला हुआ है। भारत में भी इस वायरस ने अपने कदम फैला लिए हैं।। देश में कोरोना वायरस की वजह से 21 दिन का लॉकडाउन जारी है। हर राज्य की सरकार इस लॉकडाउन को सक्सेसफुल बनाने में अपनी पूरी ताकत झोंक रही। ऐसे में दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में कई लोगों के संक्रमित होने की आशंका है।


सोमवार को जब दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीग-ए-जमात यानी मरकज़ में 2000 से ज्यादा लोगों के एक जलसे में शामिल होने की खबर आई तो हर किसी के होश उड़ृ गए। खबर सामने आते ही सरकार तुरंत हरकत में आ गई और अब सबके टेस्ट किया जा रहा है। ऐसे में अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष ताहिर महमूद (Tahir Mahmood) ने दारुल उलूम देवबंद (Darul ulum Deoband) से कहा है कि कोरोना (Corona) वायरस के इस खतरे को देखते हुए इस संकट की घड़ी में मस्जिदें बंद करने के लिए फतवा दें। इस पर जावेद अख्तर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।


जावेद अख्‍तर ने एक ट्वीट कर लिखा, 'ताहिर महमूद साहब, जो एक स्‍कॉलर और अल्‍पसंख्‍यक आयोग के पूर्व अध्‍यक्ष हैं, ने दारुल उलूम देवबंद से कोरोना संकट के जारी रहने तक सभी मस्जिदें बंद रखने का फतवा निकालने की बात कही है। मैं इस मांग का पूरी तरह समर्थन करता हूं। अगर काबा और मदीना की मस्जिदें बंद की जा सकती हैं तो फिर भारत की मस्जिदें बंद क्‍यों नहीं हो सकतीं।


जावेद के इस ट्वीट पर लोगों की जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग उनकी तारीफ भी करते नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड लेखक जावेद अख्तर से भला कौन रूबरू नहीं है। जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। जावेद हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखते हैं। जिस कारण से वह फैंस के बीच छाए रहते हैं। अब जावेद ने हाल ही में एक ट्वीट किया है, जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गए हैं।

Web Title: javed akhtar ask if kaaba and the mosque in madina can be closed down

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे