पद्म पुस्कार मिलने पर बोले सुरेश वाडकर, हर कलाकार का सपना होता है इसे पाना

By रुस्तम राणा | Published: November 8, 2021 11:40 AM2021-11-08T11:40:33+5:302021-11-08T11:50:37+5:30

It's every artist's dream to receive this award says Suresh Wadkar | पद्म पुस्कार मिलने पर बोले सुरेश वाडकर, हर कलाकार का सपना होता है इसे पाना

सुरेश वाडकर, बॉलीवुड सिंगर

Highlights4 साल की उम्र से गा रहे हैं सुरेश वाडकर अब तक गा चुके हैं 30 से 40 हजार गाने

दिल्ली: आज राष्ट्रपति भवन में पद्म पुरस्कार अवॉर्ड दिए जा रहे हैं। बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर सुरेश वाडकर को पदम अवॉर्ड 2020 से सम्मानित किया गया है। भारत सरकार की ओर से हर साल अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को पद्म अवॉर्ड दिया जाता है। अवॉर्ड मिलने पर सुरेश वाडकर ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं। हर कलाकार का सपना होता है कि उसे यह अवॉर्ड मिले। मैंने चार साल की उम्र से गाना शुरू किया था। अब तक मैंने 30,000 से 40,000 तक गाने गाए हैं।"

साल 1955 में हुआ था जन्म

7 अगस्त 1955 को जन्मे सुरेश को बचपन से गाने का शौक था। उन्होंने 10 साल की उम्र से संगीत की तालीम लेनी शुरू कर दी थी। परिवार ने भी उनके इस शौक को बढ़ावा दिया और वे आगे चलकर बॉलीवुड के मशहूर सिंगर के तौर पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे। वाडकर ने बॉलीवुड फिल्मों में बेहतरीन गाने गाए हैं और अपनी सुरीली आवाज से लोगों के दिलों में जगह बनाई है। वे सिंगिंग के साथ-साथ मुंबई और यूएस में म्यूजिक स्कूल चलाते हैं। उन्होंने खुद को बॉलीवुड तक ही सीमित नहीं रखा, बल्कि मराठी फिल्म संगीत और भक्ति संगीत में अपना लोहा मनवाया है। 

तीन श्रेणियों दिया जाता है पद्म पुरस्कार

पद्म पुरस्कार तीन श्रेणियों में दिए जाते हैं। इसमें पद्म विभूषण जो असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए दिया जाता है। पद्म भूषण उच्च क्रम की विशिष्ट सेवा के लिए और पद्म श्री प्रतिष्ठित सेवा के लिए प्रदान किया जाता है। यह पुरस्कार कला, सामाजिक कार्य, जनहित के मामलों, विज्ञान एवं इंजीनियरिंग, व्यापार एवं उद्योग, चिकित्सा, साहित्य, शिक्षा, खेलकूद एवं नागरिक सेवा के लिए प्रदान किया जाता है। 1954 में पहलीबार पद्म अवॉर्ड की घोषणा की गई थी।
 

Web Title: It's every artist's dream to receive this award says Suresh Wadkar

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे