क्या आर्यन मामले में अक्षय कुमार शामिल हैं?, नवाब मलिक के दावों पर अभिनेता ने कही ऐसी बात

By अनिल शर्मा | Published: November 1, 2021 02:34 PM2021-11-01T14:34:23+5:302021-11-01T15:40:34+5:30

नवाब मलिक के इन दावों के संदर्भ में अभिनेता कमाल राशिद खान (केआरके) ने अपने एक ट्वीट में अक्षय कुमार को लपेटा है। केआरके ने ट्वीट में कहा है कि नवाब मलिक जिस बीजेपी समर्थक की बात कह रहे थे वे अक्षय कुमार ही हैं क्योंकि वही उनसे मिलने गए थे।

is akshay Kumar involved in aryan khan case krk tweet such a thing on nawab malik's claims on wankhede | क्या आर्यन मामले में अक्षय कुमार शामिल हैं?, नवाब मलिक के दावों पर अभिनेता ने कही ऐसी बात

क्या आर्यन मामले में अक्षय कुमार शामिल हैं?, नवाब मलिक के दावों पर अभिनेता ने कही ऐसी बात

Highlightsकमाल राशिद खान ने नवाब मलिक के दावों को लेकर अक्षय कुमार पर निशाना साधा हैकेआरके ने लिखा है कि मलिक ने आदित्यनाथ से जिस बीजेपी समर्थक किरदार के मिलने के बारे में चर्चा की थी वे अक्षय ही हैं

मुंबईः समीर वानखेड़े के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले एनसीपी नेता नवाब मलिक एक के बाद एक खुलासे कर रहे हैं। समीर वानखेड़े की जाति-धर्म और उनकी शादी को लेकर अब तक काफी कुछ कह चुके हैं। उन्होंने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी हमला बोला था और कहा था कि बीजेपी समर्थकों (फिल्म कलाकारों) से ताज होटल में मिलकर बॉलीवुड को यूपी ले जाने का उनका सपना धरा का धरा रह जाएगा।

नवाब मलिक के इन दावों के संदर्भ में अभिनेता कमाल राशिद खान (केआरके) ने अपने एक ट्वीट में अक्षय कुमार को लपेटा है। केआरके ने ट्वीट में कहा है कि नवाब मलिक जिस बीजेपी समर्थक की बात कह रहे थे वे अक्षय कुमार ही हैं क्योंकि वही उनसे मिलने गए थे। केआरके ने लिखा कि नवाब मलिक ने दावा किया है कि बॉलीवुड को यूपी में ले जाने को लेकर आर्यन खान मामला लाया गया। इस हिसाब से क्या अक्षय कुमार भी इस मामले में शामिल हैं?

कमाल आर. खान ने ट्वीट में लिखा- नवाब मलिक साहब ने कहा कि आर्यन खान मामला, बॉलीवुड को नोएडा में शिफ्ट करने के लिए बहुत बड़ा शाजिश है। योगी योजना बनाने मुंबई आए और भाजपा समर्थक उनसे मिले। क्या मलिक साहब अक्षय की तरफ इशारा कर रहे हैं। क्योंकि अक्की उनसे मिले थे। तो क्या अक्की भी आर्यन मामले में शामिल हैं?

गौरतलब है कि पिछले दिनों यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा था कि बॉलीवुड को बदनाम करके 'यूपीवुड' को बनाने का उनका सपना धरा का धरा रह जाएगा। नवाब मलिक ने कहा  योगी महाराज नोएडा में एक फिल्मसिटी बनाना चाहते हैं। ताज होटल में आकर लोगों से मिले। बीजेपी के समर्थन के जो भी किरदार थे वे जाकर उनसे मिले थे। एनसीपी नेता ने कहा था, योगी महाराज नोएडा में एक फिल्म सिटी चाहते हैं। अगर उन्हें लगता है कि बॉलीवुड को बदनाम करके 'यूपीवुड' ले आएंगे तो यह उनकी गलत धारणा है।

 

Web Title: is akshay Kumar involved in aryan khan case krk tweet such a thing on nawab malik's claims on wankhede

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे